Guruvanee

  • Self-Publishing Tips for Aspiring Children’s Book Authors
  • The Evolution and Appeal of Restaurant Booths
  •  Emerging Trends in Fire Insurance Policies for Indian Startups 
  • LivCam : Make Your First Impression Count with Instant Video Chats
  • Tips for First-Time Mutual Fund Investors
  • The Financial Tricks of Successful Online Gaming World
  • How secure is the process for gold loan app download? 
  • Navigating Efficiency and Compliance: Crafting a Comprehensive Travel and Expense Policy for Modern Businesses

Guruvanee

Good Habits in Hindi | सफल लोगों के जीवन की 9 आदतें

Singh

Good Habits in Hindi | एक इंसान के भविष्य को अगर आपको जानना है तो आपको यह देखना होगा कि वह इंसान आज क्या कर रहा है और वह इंसान किस प्रकार की आदतों को अपने जीवन में अपना रहा है क्योंकि आद रती है।

अगर एक इंसान अपने जीवन में गलत आदतों को अपने अंदर विकसित करता है तो वह जीवन में कभी भी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता है, वहीं दूसरी तरफ अगर एक इंसान अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाता है तो उसको एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है।

दोस्तों अगर आप भी सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर कुछ अच्छी आदतें विकसित करनी होगी। क्योंकि सफलता पूरी तरह से आपके किए गए कार्यों और आपकी आदतों के ऊपर ही निर्भर करती है।

सफल लोगों से अगर उनकी सफलता का राज जानने की कोशिश करते हैं तो आपको पता चलता है कि उन्होंने अपने जीवन में अपने अंदर गलत आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों का विकास किया और उन्हीं अच्छी आदतों की वजह से उनको जीवन में बड़ी बड़ी सफलता मिली।

आदतें एक दिन में नहीं बनती है लेकिन एक दिन जरूर बनती है और इन सभी आदतों को अपने जीवन में अपनाने के लिए आपको छोटे छोटे कदम उठाने होंगे और हर रोज इन सभी आदतों के ऊपर कार्य करना होगा।

क्योंकि जब आप अपने अंदर अच्छी आदतों को अपना लेते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए अगर आप भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो अच्छी आदतों को जरूरत अपनाएं।

आज के इस लेख Good Habits in Hindi के अंदर हम आपके साथ 9 अच्छी आदतों के बारे में बात करने जा रहे हैं। अगर आप भी सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं तो इन सभी आदतों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें

Good Habits in Hindi

Good Habits in Hindi – सफल लोगों की 9 आदतें

अब हम आपके साथ सफल लोगों की उन आदतों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनको अपनाकर कोई भी इंसान सफलता को प्राप्त कर सकता है।

3. लक्ष्य निर्धारित करें

सफल लोगों के जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य जरूर होता है और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सफल इंसान कड़ी मेहनत करता है। लेकिन अगर आपके जीवन में कोई भी लक्ष्य नहीं होता है तो आप कभी भी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

क्योंकि जब हमारे जीवन में कोई लक्ष्य होता है तो वह लक्ष्य हमको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और जब हमारे पास एक बड़ा लक्ष्य होता है, तो हम कभी भी भटकते नहीं है और ना ही कहीं पर उलझते हैं। इसलिए सफल इंसान बनने के लिए सबसे पहले अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें।

2. अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान दें

आज के समय में हर इंसान के पास कोई ना कोई लक्ष्य जरूर होता है लेकिन उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य करना जरूरी होता है और उस लक्ष्य पर पूरा फोकस करना जरूरी होता है।

किसी भी लक्ष्य को निर्धारित करना सफलता को प्राप्त करने का सबसे पहला कदम है और उस लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित करके अपने कार्य को करना ही सफलता को प्राप्त करना होता है।

जब आप अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो उसके अंदर आपको अपने हर कदम को बड़ी ही समझदारी के साथ उठाना होता है क्योकि एक गलत कदम आपके कार्य को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है। इसलिए सही नीति के साथ अपने कार्य के ऊपर फोकस करें।

3. सफल लोगों की तरह सोचे

अगर आप सफल लोगों की तरह सोचने लग जाते हैं, तो धीरे-धीरे आपकी सोच बदलने लग जाती हैं और आप भी सफल लोगों की तरह ही सोचना शुरू कर देते हैं और जीवन में सफलता को प्राप्त करने का सबसे पहला कदम है ‘आपकी सोच का सही होना और जब आपकी सोच सही हो जाती है तो आपकी जिंदगी सही हो जाती है।

सफल लोगों की तरह सोचने के लिए सबसे पहले आप सफल लोगों को सुन सकते हैं, उनकी किताबों को पढ़ सकते हैं, उनकी वीडियो को देख सकते हैं।

4. अपनी सेहत को अच्छा रखें

आज के समय में जितनी तेजी के साथ बीमारियां फैल रही है, उन सभी बीमारियों के बीच खुद को स्वस्थ रखना बहुत ही जरूरी होता जा रहा है क्योंकि अगर आप जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त कर लेते हैं लेकिन आपका स्वास्थ्य बेहतर नहीं होता है, तो आप उस सफलता का कभी भी आनंद नहीं ले सकते

लेकिन जब आप पूरी तरीके से स्वस्थ रहते हैं तो आप जीवन की हर सफलता का आनंद बेहतर तरीके से ले पाते हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए हर रोज व्यायाम करें और अच्छा भोजन खाएं।

5. सीखने के लिए तैयार रहें

अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं, तो हर दिन कुछ ना कुछ सीखने के लिए तैयार रहें और हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहे।

कहाँ जाता है कि एक इंसान का सबसे बड़ा गुरु उसकी गलतियां होती है। अगर आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे सफल इंसान होते हैं।

क्योंकि जो गलती आप एक बार कर देते हैं अगर आप उस गलती को दोबारा नहीं करते हैं तो आप असल में एक समझदार इंसान होते हैं इसलिए हर समय खुद की गलतियों से और दूसरों की गलतियों से सीखते रहे।

6. ईमानदारी के साथ जीवन में आगे बढ़े

अगर आप ईमानदारी के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं और अपने हर एक कार्य को करते हैं तो आपको बहुत ही कम समय के अंदर बहुत बड़ी सफलता मिलती है क्योंकि जब आप ईमानदारी के साथ जीवन में आगे बढ़ते हैं तो आपको कभी भी किसी भी चीज का डर नहीं होता है और आप अपने कार्य के अंदर बेहतर परिणाम निकाल सकते हैं।

7. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े

आज के समय में हर इंसान नकारात्मक सोच के साथ अपने सभी कार्य को कर रहा है। किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले सोचते हैं कि अगर इस काम के अंदर में असफल हो गया तो पता नहीं क्या होगा? लेकिन अगर आप सकारात्मक सोच के साथ अपने सभी कार्यों को करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है।

8. हर दिन सुबह जल्दी उठे

अगर आप सुबह जल्दी उठते हैं तो यह आपकी एक बहुत ही अच्छी आदत है क्योंकि जब आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आप अपने जरूरी कार्यों को आसानी के साथ पूरा कर सकते हैं और अगर आप व्यायाम करते हैं तो सुबह के समय आप अच्छे से व्यायाम कर सकते हैं क्योंकि आपके आसपास का वातावरण पूरी तरह से शांत होता है।

9. हर दिन कसरत जरूर करें

अगर आप खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको हर दिन कसरत जरूर करनी चाहिए। क्योंकि कसरत करने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं और आपके अंदर ताजगी बनी रहती है और आप अपने किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से कर सकते हैं इसलिए हर दिन कसरत जरूर करें।

निष्कर्ष – Good Habits in Hindi

आज के इस लेख Good Habits in Hindi के अंदर हमने सफल लोगों की कुछ आदतों के बारे में जानने की कोशिश की है। अगर आप भी जीवन में सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इन सभी आदतों को जरूर अपनाना चाहिए।

क्योंकि सफलता को प्राप्त करने का सबसे पहला कदम है ” अपने अंदर अच्छी आदतों का विकास करना और जब आप अपने अंदर इन सभी अच्छी आदतों का विकास कर लेते हैं तो आपका सफल होना निश्चित होता है इसलिए इन सभी आदतों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं।

आशा करते हैं कि आप को इस लेख Good Habits of Successful People in Hindi के माध्यम से जरूर कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी। इसको अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें धन्यवाद।

जो आदतें इंसान को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और आपके कार्य की प्रोडक्टिविटी को बढ़ा दे उनको हम अच्छी आदतें कह सकते हैं .

किसी भी आदत को अपनाने के लिए आपको छोटे छोटे कदम उठाने होते हैं और हर दिन अपनी अच्छी आदतों के ऊपर कार्य करते रहना होता है

  • लाइफ में आगे बढ़ने के लिए क्या करे
  • चतुर चालाक कैसे बने तरीके
  • Life Ko Successful Kaise Banaye in Hindi
  • समझदार कैसे बने
  • नकारात्मक विचार कैसे दूर करे
  • प्यार क्या है ? सच्चा प्यार क्या है
  • बचत करने के 5 आसान तरीके
  • मोबाइल की लत को कैसे दूर करे

Singh

Singh is an experienced spiritual writer and the resident author at Guruvanee.com. With a deep passion for exploring the mystical aspects of life, Singh delves into various spiritual traditions, philosophies, and practices to inspire readers on their spiritual journeys.

' src=

Related Posts

How faith empowers christians in the face of persecution, communication skills in hindi – बातचीत को बेहतर कैसे बनाये, what is life in hindi – जीवन को सही दिशा कैसे दे, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Hindirocks

  • Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats
  • Professional boxing shoes for men
  • Advantages of the Horow T20Y: A Superior Toilet with Heated Bidet Toilet Seat
  • LivCam: Your Gateway to Authentic Cam to Cam Chat Experiences
  • Expert Tips to Prevent Chances Of Workplace Injuries
  • The World of BDG Games: Your Gateway to Winning
  • Revealing the Tiranga Game: A Revolution in Online Play
  • Enjoy the Finest Free Live Random Video Calls Online with LivCam!

बच्चों (छात्रों) के लिए 21 Good Habits और Manners हिंदी में

essay on good habits in hindi

Good Habits In Hindi लेख में आप जानेंगे अच्छी आदतें और शिष्टाचार यानी Good Manners के बारे में. हम सबका एक सपना होता है कुछ बनने का. बचपन से ही हमारा कोई ना कोई Idle जरूर होता है जिसके जैसा हम बड़े होकर बनना चाहते हैं. लेकिन आपने कभी ये सोचा है की वो लोग क्यों सफल हुए?

क्योंकि उन्होंने शुरू से ही अच्छी आदतों और शिष्टाचार को अपने जीवन में शामिल किया. बड़े बुजुर्ग कहते आये हैं की पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं. ये बात सही हो सकती है, लेकिन ये भी उतना ही सही है की बचपन में अपनाई गयी आदतें और शिष्टाचार ही हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं. और तय करते हैं की हमारा व्यक्तित्व कैसा होगा.

Good Manners In Hindi पोस्ट खासकर उन बच्चों या Students के लिए हैं जो अपने लिए उज्जवल भविष्य का का निर्माण करना चाहते हैं और समाज में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. लोग अच्छे अपनी अच्छी आदतों के कारण ही बनते हैं और अच्छी आदतें व संस्कार अपने अन्दर डालने पड़ते हैं, अपनाने पड़ते हैं.

Good Habits And Manners For Children In Hindi

आप खुद सोचिये आप जिसे अपना Idle मानते हैं, जिसे अच्छा बताते हैं वो आपको क्यों अच्छा लगता है? थोडा दिमाग पर जोर डालेंगे तो आपको पता चलेगा की आपको वो इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि उसकी आदतें अच्छी हैं, उसका व्यवहार अच्छा है, उसमें Good Manners हैं और वो एक  सफल व्यक्ति है और समाज में भी उसकी इज्जत है.

सही कहा न हमने, अब जरा एक बात सोचिये. वो आदमी आज सफल है उसकी इज्जत है, लेकिन ये सब हुआ कैसे. सीधी सी बात है बचपन से ही उसने अच्छी आदतें और शिष्टाचार अपनाया. इन्ही चीज़ों ने उसे समाज में इज्जत दिलवाई और सफल बनाया. तो हमारा बच्चों या Students से यही कहना है की अगर आपको भी सफल होना है तो आज से ही अच्छी आदतें अपनाइए.

Good Manners In Hindi

क्योंकि आदतें बाद में आसानी से बदलती नहीं हैं. और अगर आदतें बदल भी गयी तो आपके बारे में लोगों की राय बदलने में बहुत समय लग जाता है. अगर जीवन में आप सब जल्दी से जल्दी सफलता का स्वाद चखना चाहते हो और अपने माँ बाप का नाम रौशन करना चाहते हो तो अभी से अपने आप को बदल लीजिये. चलिए अब जानते हैं कुछ अच्छी आदतों के बारे में.

अच्छी आदतें और शिष्टाचार की बातें – Good Habits In Hindi

चलिए अब बताते हैं वो शिष्टाचार की बातें और अच्छी आदतें जिन्हें अपनाकर आप अपने लिए बेशक एक अच्छे चरित्र का निर्माण कर सकते हो. इससे समाज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी. क्योंकि हर व्यक्ति की पहचान उसकी आदतों के कारण ही होती है. हमारी ये पोस्ट Good Manners In Hindi बच्चों और खासकर Students के लिए है.

बस यही वो समय या दौर होता है जिसमें हम अपना  जीवन खराब भी कर सकते हैं या अपने लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं. वो कहते हैं न ये हमारा सबसे सुनहरा समय तो होता ही है पर साथ में Testing Time भी होता है. कई लोग इसमें खरे उतरते है और कई जीवन के भंवर में फंस कर रह जाते हैं. चलिए शुरू करते हैं अब.

(1) अपने माता पिता की आज्ञा हमेशा मानें – शुरू में आप लोगों को इतनी समझ नहीं होती है. लेकिन जो बड़े हो गए हैं उन्हें समझ आ ही जाता है की माता पिता बचपन में उनसे जो भी कहते थे उनके भले के लिए ही कहते थे. याद रखों भगवान् से भी ऊंचा दर्जा होता है माँ बाप का. अपने जीवन में जितने त्याग वो आपके लिए करते हैं उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप.

माँ -बाप की हर बात और हर फैसला आपके जीवन को सफल और सुखमय बनाने के लिए ही होता है. कभी भी उनको गलत समझने की भूल न करें, और उनका दिल न दुखाएं. ध्यान रहे ज्यादातर वो ही लोग आज सफल और शिष्ट हैं जो बड़े होकर भी माँ बाप के सामने बिलकुल छोटे बनकर ही रहते हैं. माँ बाप की आज्ञा का पालन करना आपके लिए सफलता की पहली सीढ़ी होगी.

(2) समय पर खाना खाएं – ये ऐसी उम्र होती है जो तय करती है की हम आगे चलकर कितने लम्बे समय तक मजबूत और स्वस्थ बने रहेंगे. आपने सुना ही होगा की नींव मजबूत होना बहुत जरूरी है नहीं तो इमारत कभी भी गिर सकती है. इसलिए अगर आपको सफल होना है तो आपको सबसे पहले स्वस्थ रहना होगा.

इसलिए हमेशा पौष्टिक भोजन करें और समय पर करें. याद रखें माँ – बाप आपको जो भोजन देते हैं वो पौष्टिक भोजन ही होता है. अपने हिसाब से वो लोग आपको पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए ही मेहनत करते हैं. तो जो खाना आपको दिया जाता है उसे हंसी ख़ुशी समय पर खाएं और भगवान् का सुक्रिया अदा करें.

(3) सुबह उठने और शाम को सोने का समय – Good Habits In Hindi में अब आप जानेंगे की किस प्रकार आपकी सोने और जागने की आदत आपके भविष्य को प्रभावित कर सकती है. आप किसी भी Successful व्यक्ति के बारे में पढ़कर देख लीजिये. उनके जीवन से आपको एक प्रेरणा जरूर मिलेगी, और वो है हमेशा रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठना.

ये बस प्रकृति द्वारा बनाया गया नियम ही लगा लीजिये की आपकी ज़िन्दगी तभी व्यवस्थित हो सकती है जब आप जल्दी सोकर जल्दी उठ जाते हैं. कभी भी रात को फालतू की चीज़ों में अपना समय खराब ना करें. रात को जल्दी सोने की आदत डालें और सुबह जल्दी उठें. ऐसा करने से आप अपने सभी कार्यों को बहुत ही अच्छे से अंजाम दे पाएंगे.

(4) हर रोज पढ़ें, समय निश्चित करें – अच्छी आदतों और शिष्टाचार के बाद आपकी पढाई ही वो जरिया है जो आपको सफल व्यक्ति बनाएगी.  पढाई को लेकर कभी भी लापरवाही ना बरतें. आपके अच्छे भविष्य का निर्माण इसी चीज़ से होगा.

आज जब आप किसी भी अनपढ़ आदमी से पूछेंगे तो वो यही कहेगा की काश उस समय माँ बाप की बात मानकर अच्छी तरह पढाई कर ली होती तो जीवन इस तरह नरक न बनता. कहीं अच्छी जॉब कर रहे होते और आराम से अपना जीवन बिता रहे होते. आप ये गलती मत करना क्योंकि समय कभी दोबारा मौका नहीं देता.

बाद में सिर्फ और सिर्फ पछतावा ही बचता है. इसलिए अपने पढने के लिए समय Fix करें और हर रोज उस समय पर पढाई जरूर करें. हमारा तो आपसे यही कहना है की रोज कम से कम डेढ़ घंटे आप अवश्य पढ़ें.

(5) हर रोज नहायें, सुबह के समय नहायें – बहुत से बच्चे नहाने के लिए आना – कानी करते हैं. लेकिन बच्चों नहाने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है. और समय पर ऐसा करने से ना सिर्फ लोग आपको अच्छा कहेंगे बल्कि आप खुद हमेशा साफ़ सुथरे और स्वस्थ रहेंगे. आपको खुद को बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि नहाने से तनाव कम होता है.

हर रोज आपको नहाकर ही स्कूल जाना चाहिए. आपका मन सदा प्रसन्नचित रहेगा और आपका दिमाग शांत. इससे आपको  पढाई में बहुत मदद मिलती है. आप अच्छे से पढाई कर पाते हैं. ये कुछ जरूरी और Good Habits For Students In Hindi हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है.

(6) अपने सामान को सही जगह संभाल कर रखें – बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो स्कूल से आते ही अपना स्कूल बैग, जूते, टाई, बेल्ट और ड्रेस को इधर उधर फेंक देते हैं. ये बहुत ही बुरी आदत है बच्चों. ऐसा करने से आप ना सिर्फ दूसरों के सामने बुरे बनते हो बल्कि सुबह स्कूल जाते समय कोई सामान ना मिलने पर भी आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

अगर आप भी ऐसा करोगे तो आप दुसरे खराब बच्चों की तरह ही बन जाओगे. अपनी इस आदत को सुधारिए, अपने सारे सामान को सही जगह पर संभलकर रखें. इसी तरह आप जिस कमरे में पढाई करते हो उसे भी बिलकुल साफ़ और व्यवस्थित रखें. सब कुछ साफ़ सुथरा दिखने पर आपका मन पढाई में लगेगा और दूसरों की नज़रों में भी आप अच्छे बच्चे बनोगे.

Good Habits In Hindi

(7) बुरी संगत से बचो – आपके माता पिता आपको जरूर कहते होंगे की उस लड़के के साथ मत रहो या उसके साथ मत रहो. ऐसा कहने पर आपको  गुस्सा भी आता होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं की वो ऐसा क्यों कहते हैं? वो आपसे कहीं ज्यादा समझदार है और उनको पता है की अगर आप उनके साथ रहेंगे तो आपका भविष्य खराब हो सकता है.

तो अपने माँ बाप की बात को सुनो और बुरी संगत से हमेशा बचो. बहुत से ऐसे उदाहरण आपको देखने को मिल जाते हैं की कई बच्चे पढाई में अव्वल होने के बाद भी बर्बाद हो जाते हैं. उनका भविष्य खराब हो जाता है क्योंकि बचपन से ही उनकी संगत बुरी हो जाती है और फिर वो अपनी राह से भटक जाते हैं. इसलिए इस चीज़ का ख़ास तौर से ध्यान रखें.

(8) स्कूल में व्यव्हार – घर से जब आप स्कूल जाते हैं तो वहां भी अपना व्यव्हार सबके साथ अच्छा रखें. ये समाज में आपकी इज्ज़त बढ़ाने का काम करेगा. अपने अध्यापकों का हमेशा सम्मान करें, उनकी हर बात मानें. सभी बच्चों के साथ मिलजुल कर रहो और किसी के साथ झगडा तो बिलकुल मत करो.

सबसे मीठा बोलो और अपने से बड़ी Class वाले विद्यार्थिओं की इज्जत करो. इस तरह से बहुत ही कम समय में आप सबके प्रिय बन जाओगे और हर कोई आपके बारे में अच्छा ही बोलेगा. स्कूल के किसी भी सामान को खराब ना करें. हर रोज स्कूल जाएँ और सही समय पर जाएँ.

(9) साफ़ और स्वच्छ कपडे पहने – अगर हमेशा साफ़ सुथरे कपडे पहनेंगे तो आप खुद भी अपने आप को आत्म विश्वास से भरे पायेगे और दूसरों को भी अच्छे लगेंगे. हर कोई यही कहेगा की वो लड़का हमेशा साफ़ सुथरा रहता है. आपको इतना तो पता ही होगा की मैले कुचैले लोगों के पास कोई भी बैठना पसंद नहीं करता. यहाँ तक की कोई उनसे बात भी नहीं करना चाहता.

इसके अलावा साफ़ कपडे पहनने से आप हमेशा स्वस्थ भी रहोगे. मैले कपड़ों के कारण कई तरह के रोग लग सकते हैं. इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें, ये बात भी जरूरी Good Habits For Students में ही आती है.

(10) बड़ों का सम्मान करें – आपको बड़ों का सम्मान सिर्फ स्कूल में ही नहीं करना है बल्कि स्कूल से आने के बाद भी ये बात ध्यान रखनी है. आपके आस पास रहने वाले सभी लोगों का आपको सम्मान करना है. बड़ों को नमस्ते या राम राम करें, या फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद ले सकते हैं. इसमें कोई बुरी बात नहीं होती, आपको शरमाना नहीं है.

किसी से तू – तड़ाक से बात ना करें, किसी को अपशब्द ना कहें. हमेशा एक बात का ध्यान रखें की जब आप भी आप किसी को अपशब्द बोलते हो तो सामने वाला आपके माँ बाप को कोसता है. उसके मन में यही बात आती है की इसके माँ बाप ने इसको कुछ सिखाया ही नहीं. अपने  माता पिता की बेज्जती ना होने दें.

Good Manners For Children In Hindi – छात्रों के लिए शिष्टाचार के नियम

– खाना खाते समय बातें ना करें, आराम से बैठकर खाएं. खाना खाते वक़्त मुहं से ज्यादा आवाज़ ना करें, आराम से चबा चबाकर खाना खाएं. अगर चम्मच का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चम्मच को दाँतों के साथ टच ना करें.

– हमेशा अनुशाशन में रहने की आदत डालें. अगर कहीं खड़े हैं तो सही से कमर सीधी रखते हुए खड़े हों. और अगर बैठे हुए हैं तो तमीज से बैठें, इधर उधर पैरों को फैलाकर ना बैठें.

– बच्चों को नशे की चीज़ों से दूर ही रहना चाहिए. बल्कि हम तो ये कहेंगे की जो नशा करते हैं आप लोग उनके पास ही ना जाएँ. नशे की लत जीवन को बर्बाद कर देती है.

– सार्वजनिक जगह पर अपनी हरकतों पर काबू रखना बहुत जरूरी है. ऐसी जगहों पर थूकना, पेशाब करना, जोर से डकार लेना या गैस पास करना आपको शर्मिंदा तो करेगा ही आपकी इमेज भी खराब होगी. इसलिए इन बातों का ध्यान रखें.

– किसी से भी कोई चीज़ मांगने से पहले Please कहें और अगर किसी ने आपकी मदद की है तो Thanks बोलना बिलकुल ना भूलें. इसी तरह से अगर आपको किसी ने थैंक्स कहा है तो आप Welcome जरूर बोलें. ये Children के लिए Good Habits And Manners में आने वाली Basic बातें हैं.

– मूत्र त्याग करने के बाद कभी भी अपने हाथ धोना ना भूलें. इसी तरह से खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद भी अपने हाथ अच्छे से धोएं.

– अगर कहीं पर भी आपको छींक आ रही है तो मुहं पर रुमाल रखके छींके. इसमें आपका शिष्टाचार झलकेगा.

– कभी भी इधर उधर कूड़ा कचरा नहीं फैलाना चाहिए. चाहे वो आपका घर हो स्कूल हो या फिर कोई Public Place.

– अगर कोई नीचे गिरी हुयी चीज़ आप उठाना चाहते हैं तो तमीज से नीचे झुकना चाहिए. घुटनों को सीधा रखते हुए झुकने के बजाय घुटनों को मोड़कर नीचे बैठकर वो चीज़ उठाइए.

– किसी से बात करते हुए उन्हें “आप” का संबोधन करते हुए बोलना चाहिए. किसी से तू कहकर बात नहीं करनी चाहिए. खासकर अपने से बड़ी उम्र के लोगों से.

– बच्चों के साथ भी हमेशा प्यार से बात करें. अगर किसी की उम्र आपसे कम है तो इसका मतलब ये नहीं की आप उनके साथ बुरा व्यव्हार करें.

तो ये थे कुछ बेहतरीन Good Manners For Children And Students हिंदी में जिन्हें आपको अपने जीवन में लागू करना है. अगर आप इन बातों को मानकर चलेंगे तो निश्चित ही आप एक सफल और इज्ज़तदार व्यक्ति बनेंगे जिसकी समाज में सब इज्जत करेंगे.

महान व्यक्ति वही बनता है जो शुरू से अपनी आदतों को अच्छा रखे. व्यक्ति की आदतें ही समाज में उसकी छवि तय करती हैं. अत: अपनी आदतों में सुधार लाकर आप अपना व्यक्तित्व विकास करें और अपने आपको सही राह पर चलायें. अगर आप ऐसा करेंगे तो जरूर अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे.

इन्हें भी जरूर पढ़ें-

  • Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
  • ये 10 आदतें आपका जीवन बदल देंगी
  • अच्छी पर्सनालिटी कैसे बनायें
  • हिंदी भाषा का इतिहास और महत्व
  • बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखें

तो कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट Good habits In Hindi – Good Manners For Children Or Students हमें comment करके जरूर बताइयेगा. पोस्ट पसंद आई हो तो Like और Share जरूर करना. हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे  Facebook Page को Like करलें व हमें Subscribe करलें. धन्यवाद.

essay on good habits in hindi

Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

Related Posts

अपने घर को स्वर्ग कैसे बनाये | घर को स्वर्ग बनाने का तरीका, अकेलापन कैसे दूर करें | how to overcome loneliness in hindi, समय का सदुपयोग कैसे करें | time management tips in hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.