Knowledge Ocean

नरेंद्र मोदी की जीवनी: बचपन, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक जीवन, और तथ्य

Photo of Gaurav jagota

नरेंद्र मोदी, भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री , उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को वडनगर, मेहसाणा गुजरात में हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर हम उनके प्रारंभिक जीवन, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, पुरस्कार और मान्यता, उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों आदि के बारे में पढ़ेंगे ।

नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई, 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह प्रेरणादायक व्यक्तित्व है जो एक गरीबी से ग्रस्त चाय बेचने वाले लड़के से उन्मुख नेता के रूप में उभरे ।

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में, एक निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने साबित किया है कि सफलता का जाति, पंथ या किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं होता । वह भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी माँ ने पद ग्रहण करते हुए भी जीवित हैं । लोकसभा में, वह वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपनी पार्टी के लिए एक रणनीतिकार के रूप में माने जाते हैं। 2014 से, वह भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं और इससे पहले उन्होंने 2001 से 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।

narendra modi ki jivani

लोकसभा चुनाव 2019 में, नरेंद्र मोदी शालिनी यादव, समाजवादी पार्टी के खिलाफ लगभग 4.79 लाख वोटों से जीते हैं। उनका दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह 30 मई, 2019 को आयोजित किया गया था । वह पहले भाजपा नेता हैं, जो अपने पांच साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं।

वह अरबों भारतीयों के जीवन में आशा की किरण है और सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है जो ज्यादातर विकास पर ध्यान केंद्रित रहते है। यहां तक ​​कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का नारा “ मैं भी चौकीदार ” श्रम की गरिमा पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य मजदूर वर्ग का समर्थन लेना है। उन्होंने यह नारा इसलिए कहा क्योंकि उन्हें लगा कि वह भी दृढ़ हैं और राष्ट्र के ‘चौकीदार’ के रूप में अपना काम कर रहे हैं। आगे उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की प्रगति के लिए भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों आदि से लड़ने वाला प्रत्येक भारतीय भी एक चौकीदार है। इस तरह ” मेन भी चौकीदार ’का नारा वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी की निजी वेबसाइट का अकाउंट हैक, ट्विटर ने की पुष्टि

Table of Contents

पीएम नरेंद्र मोदी : शक्तिशाली और प्रेरणादायक कोट्स , संदेश, स्थिति और बहुत कुछ

narendra modi biography in hindi

नाम : नरेंद्र दामोदरदास मोदी जन्म : 17 सितंबर, 1950 जन्म स्थान : वडनगर, मेहसाणा (गुजरात) राशि : कन्या राशि राष्ट्रीयता : भारतीय पिता का नाम : स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद मोदी माता का नाम : श्रीमती हीराबेन दामोदरदास मोदी भाई-बहन : सोमा मोदी, अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रहलाद मोदी, वसंतबेन हसमुखलाल मोदी पति / पत्नी का नाम : श्रीमती। जशोदाबेन मोदी शिक्षा : एसएससी – 1967 एसएससी बोर्ड, गुजरात से; राजनीति विज्ञान में बीए दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम; पीजी एमए – 1983 गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद (चुनाव आयोग से पहले हलफनामे के मुताबिक ) राजनीतिक दल : भारतीय जनता पार्टी पेशा : राजनीतिज्ञ भारत के प्रधान मंत्री : 26 मई, 2014 से इससे पहले: मनमोहन सिंह पसंदीदा नेता : मोहनदास करमचंद गांधी, स्वामी विवेकानंद

नरेंद्र मोदी जीवन परिचय

narendra modi biography in hindi

2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने भाजपा को शानदार जीत दिलाई। क्या आप जानते हैं कि पहली बार विधायक के रूप में वे गुजरात के सीएम बने और पहली बार सांसद के रूप में वे भारत के प्रधानमंत्री बने? इसमें कोई शक नहीं, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सबसे अच्छे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक थे । यही कारण है कि लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में, वह फिर से भारत प्रधानमंत्री बने ।

वह हमेशा जोर देते हैं

“आने वाला युग ज्ञान का युग है। हालांकि, अमीर, गरीब या शक्तिशाली देश है, अगर वे आगे बढ़ना चाहते हैं, तो केवल ज्ञान ही उन्हें उस रास्ते पर ले जा सकता है। “

नरेंद्र मोदी: प्रारंभिक जीवन, बचपन के दिन और शिक्षा

narendra modi biography in hindi

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को वडनगर, मेहसाणा जिले, (वर्तमान गुजरात) में निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है और दंपति के छह बच्चे हैं, वे उनमे से सबसे बड़े हैं। अपने बचपन के दिनों में, मोदी ने वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद की और बाद में एक बस टर्मिनस के पास अपने भाई के साथ एक चाय स्टाल चलाया।

1967 में, उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा वडनगर में पूरी की थी। 8 वर्ष की आयु में, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए। वह शादी नहीं करना चाहते थे , इसलिए उसने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और अगले दो वर्षों के लिए देश भर में यात्रा की। अपने साक्षात्कार में, उन्होंने बताया कि इन दो वर्षों में उन्होंने स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित कई आश्रमों का दौरा किया। फिर मोदी वडनगर लौट आए और कुछ समय बाद वे फिर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। वहां, मोदी अपने चाचा के साथ रहने लगे , जो गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की कैंटीन में काम करते थे।

आपको बता दें कि 1970 में जब वह 20 साल की उम्र के थे , वह आरएसएस से इतना प्रभावित हुए थे कि वह पूर्णकालिक प्रचारक बन गए और वह 21 साल की उम्र में 1971 में औपचारिक रूप से आरएसएस में शामिल हो गए। अपने क्षेत्र में, 1970 के दशक की शुरुआत में, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा की एक इकाई की स्थापना की। इसमें कोई शक नहीं कि संगठन के साथ उनके जुड़ाव से उनके राजनीतिक करियर को काफी फायदा हुआ । उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से राजनीति विज्ञान में कला स्नातक की डिग्री पूरी की है और बाद में उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री पूरी की है।

अपने बचपन के दिनों में, उन्होंने कई कठिनाइयों और बाधाओं का सामना किया था, लेकिन उन्होंने सभी चुनौतियों को सकारात्मक रूप से लिया और उन्हें साहस और शक्ति द्वारा अवसरों में बदल दिया। आरएसएस में शामिल होने के बाद, उन्होंने निस्वार्थता, सामाजिक जिम्मेदारी, समर्पण और राष्ट्रवाद की भावना सीखी। इसके अलावा, हम नरेंद्र मोदी की जीवनी में अध्ययन करेंगे।

“हम में से प्रत्येक के पास एक प्राकृतिक वृत्ति है, जैसे दीपक की लौ।” इस वृत्ति का पोषण करें। ” – नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक करियर

  • 1987 में, वह भाजपा में शामिल हो गए और एक साल बाद उन्हें पार्टी की गुजरात शाखा का महासचिव बनाया गया।
  • 1995 में, उन्हें पार्टी के लिए सफलतापूर्वक प्रचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए एक प्रमुख रणनीतिकार के रूप में मान्यता दी गई थी।
  • 1995 में, उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय इकाई के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
  • गुजरात विधानसभा चुनाव में 1988 में भाजपा गुजरात में सत्तारूढ़ पार्टी के रूप में आई।
  • 1988 में, वह महासचिव बने और 2001 तक इस पद पर रहे।
  • अक्टूबर, 2001 में, वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने, जब उनके पूर्ववर्ती केशु भाई पटेल ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से इस्तीफा दे दिया और साथ ही उपचुनाव में भाजपा राज्य की कुछ विधानसभा सीटें भी हार गईं। उन्होंने 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के सीएम के रूप में शपथ ली।
  • क्या आप जानते हैं कि वह लगातार तीन बार गुजरात के सीएम के पद पर बने रहे?
  • 24 फरवरी, 2002 को, उन्होंने राजकोट II निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव जीता। उन्होंने INC के अश्विन मेहता को हराया और यह उनका पहला और बहुत छोटा कार्यकाल था।
  • उन्होंने आगे मणिनगर से चुनाव लड़ा और INC के Oza यतिनभाई नरेंद्रकुमार को हराकर विधानसभा चुनाव जीता। और दूसरे कार्यकाल में, उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में बनाए रखा गया।
  • सीएम का उनका तीसरा कार्यकाल 23 दिसंबर, 2007 से 20 दिसंबर, 2012 तक था। इस बार भी उन्होंने मणिनगर से जीत हासिल की और कांग्रेस के दिनशा पटेल को हराया।
  • वह फिर से मणिनगर से चुने गए और भट्ट श्वेता संजीव को हराया। उन्होंने सीएम के रूप में शपथ ली जो उनका चौथा कार्यकालथा लेकिन बाद में उन्होंने 2014 में एक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
  • फिर, नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने एक बड़े अंतर से चुनाव जीता और 26 मई, 2014 को भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। वह भारत के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की स्वतंत्रता के बाद जन्म लिया।

“कुछ बनने का सपना मत देखो, बल्कि कुछ महान करने का सपना देखो!” – नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी के काम

नरेंद्र मोदी की जीवनी में प्रमुख कार्य नीचे दिए गए हैं:

  • 2002 में अपने दूसरे कार्यकाल में गुजरात के सीएम बनने के बाद, उन्होंने राज्य के आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया और इसे व्यवसायियों और उद्योगपतियों के लिए एक आकर्षक स्थान बना दिया।
  • 2007 में सीएम के अपने तीसरे कार्यकाल में, उन्होंने कृषि विकास दर में सुधार किया, सभी गांवों को बिजली प्रदान की और राज्य के विकास को तेजी से मजबूत किया।
  • हर गाँव में, मोदी के शासन में गुजरात राज्य में बिजली लाई जाती है। उन्होंने कृषि बिजली को ग्रामीण बिजली से अलग करके राज्य में बिजली वितरण की प्रणाली को भी बदल दिया।
  • 2009 और 2014 के बीजेपी चुनाव अभियान में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
  • साथ ही, उन्होंने गुजरात राज्य में विदेशी निवेश को आमंत्रित करने के सफल प्रयास किए थे।
  • गुजरात दुनिया का चौथा राज्य है जहां हमारे पास एक अलग जलवायु-परिवर्तन विभाग है।
  • भारत के पीएम बनने के बाद उन्होंने कई महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की हैं जैसे “स्वच्छ भारत अभियान”, “मेक इन इंडिया”, “स्वच्छ गंगा” आदि।
  • उन्होंने दुनिया के अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की भी कोशिश की।
  • पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने में भी उनकी काफी दिलचस्पी है।

नरेंद्र मोदी को मिले पुरस्कार एवं मान्यताएं

नरेंद्र मोदी को मिले पुरस्कार एवं मान्यताएं

  • इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में, उन्हें 2007 में देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया था।
  • 2009 में, FDI पत्रिका ने नरेंद्र मोदी को ‘fDi Personality of the Year’award’ के एशियाई विजेता से सम्मानित किया।
  • मार्च 2012 के टाइम के एशियन संस्करण में, उन्हें कवर पेज में चित्रित किया गया था।
  • 2014 में फोर्ब्स पत्रिका की ‘दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों’ की सूची में, वह 15 वें स्थान पर था।
  • 2014 में, 2015 और 2017 में, उन्हें टाइम पत्रिका द्वारा ‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में सूचीबद्ध किया गया।’
  • 2014 में, उन्हें CNN-IBN न्यूज नेटवर्क द्वारा इंडियन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
  • टाइम मैगजीन ने 2015 में ’30 सबसे प्रभावशाली लोगों को इंटरनेटलिस्ट पर जारी किया और उन्हें ट्विटर और फेसबुक पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता के रूप में नामित किया गया।
  • 2015 में, ब्लूमबर्ग मार्केट्स मैगज़ीन द्वारा मोदी को दुनिया में 13 वें-सबसे प्रभावशाली व्यक्ति का स्थान दिया गया था।
  • 2015 में, वह फॉर्च्यून पत्रिका के “वर्ल्डस ग्रेटेस्ट लीडर्स” की पहली वार्षिक सूची में पांचवें स्थान पर थे।
  • 2016 में लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में मोदी की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
  • 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • अप्रैल 2016 में, उन्हें किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज द्वारा सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुलअजीज सैश’ से सम्मानित किया गया था।
  • 2017 में, गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन (जीआईए) ने एक सर्वेक्षण किया और मोदी को दुनिया के तीसरे शीर्ष नेता के रूप में स्थान दिया।
  • 2018 के आंकड़ों के अनुसार वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राज्य के तीसरे और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता हैं।
  • फोर्ब्स वर्ल्ड की सबसे पावरफुल पीपुल लिस्ट 2018 में वह 9 वें स्थान पर रहे।
  • अक्टूबर 2018 में, नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार, ” चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ ” के लिए नीति नेतृत्व के लिए ” इंटरनेशनल सोलर एलायंस ” और ” पर्यावरणीय कार्रवाई पर सहयोग के नए क्षेत्रों ” को ” सोलर सोलिंग एलायंस ” में शामिल किया गया।
  • उन्हें 2018 में अंतरराष्ट्रीय शांति में सुधार, वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ाने, भारत के लोगों के मानव विकास में तेजी लाने आदि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। क्या आप जानते हैं कि वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय हैं?
  • 10 फरवरी को, उन्हें फिलिस्तीन राज्य के ग्रैंड कॉलर से सम्मानित किया गया; विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के लिए फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।
  • 2019 में पहला फिलिप कोटलर राष्ट्रपति पुरस्कार भी नरेंद्र मोदी द्वारा प्राप्त किया गया।
  • जनवरी 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेक ओबेरॉय अभिनीत एक जीवनी पर आधारित फिल्म भी बनाई गई थी ।
  • 4 अप्रैल, 2019 को, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन अल नाहयान ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी, जायद पदक, राज्यों के राजाओं, राष्ट्रपतियों और प्रमुखों को दी जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यूएई के साथ रणनीतिक संबंध बनाए रखने में उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें यह सम्मान मिला।

नरेंद्र मोदी योजना लिस्ट

नरेंद्र मोदी की जीवनी में उनके कार्यकाल के तहत शुरू की गई योजनाएँ भी शामिल हैं।

  • वित्तीय समावेशन के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना।
  • बेहतर स्वच्छता सुविधाओं और सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिए स्वच्छ भारत मिशन।
  • मध्यम और लघु उद्यमों के लिए बैंकिंग सेवाओं के लिए मुद्रा बैंक योजना।
  • युवा कार्यबल को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना।
  • ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आदर्श ग्राम योजना।
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाने के लिए मेक इन इंडिया।
  • गरीब कल्याण योजना गरीबों की कल्याण आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए।
  • ई-बस्ता एक ऑनलाइन शिक्षण मंच।
  • बालिका के वित्तीय सशक्तीकरण के लिए सुकन्या समृद्धि योजना।
  • बच्चों के पढ़ने, लिखने और गणितीय कौशल को बढ़ाने के लिए पधारे भारत बदे भारत।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बीपीएल के रूप में रहने वाले परिवारों को एलपीजी प्रदान करती है।
  • सिंचाई में दक्षता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना।
  • प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना एक ऐसी योजना है जो फसल खराब होने पर बीमा प्रदान करती है।
  • एक एलपीजी सब्सिडी योजना पहल की ।
  • डीडीयू-ग्रामीण कौशल्या योजना ‘कौशल भारत’ मिशन के एक भाग के रूप में ग्रामीण युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करती है।
  • नयी मंज़िल योजना मदरसा छात्रों को दिया जाने वाला एक कौशल-आधारित प्रशिक्षण है।
  • स्टैंड अप इंडिया महिलाओं और SC / ST, उद्यमियों का समर्थन करेगा।
  • अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक पेंशन योजना है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना के खिलाफ बीमा प्रदान करती है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जीवन बीमा प्रदान करती है।
  • सागर माला परियोजना योजना बंदरगाह अवसंरचना के विकास के लिए है।
  • स्मार्ट सिटीज प्रोजेक्ट (शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करता है।
  • शहरी मिशन योजना गांवों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना सभी के लिए किफायती आवास प्रदान करती है।
  • जनऔषधि योजना एक ऐसी योजना है जो सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराती है।
  • डिजिटल भारत एक डिजिटल रूप से सुसज्जित राष्ट्र और अर्थव्यवस्था के लिए।
  • ऑनलाइन दस्तावेजों को हासिल करने के लिए डिजिलॉकर।
  • स्कूल नर्सरी योजना युवा नागरिकों द्वारा और उनके लिए वनीकरण कार्यक्रम है।
  • गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में अर्थव्यवस्था में घरों में बेकार पड़े सोने के स्टॉक शामिल हैं।

“लोगों का आशीर्वाद आपको अथक परिश्रम करने की शक्ति देता है। केवल आवश्यक चीज प्रतिबद्धता है।” – नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तकें

कुछ किताबें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लिखी हैं। हमें एक नज़र है!

  • अंग्रेजी और हिंदी में परीक्षा वारियर्स
  • एक यात्रा: नरेंद्र मोदी की कविताएँ
  • अंग्रेजी और हिंदी में ज्योतिपुंज
  • सामाजिक सद्भाव
  • समाजिक समरसता
  • नयनम इदम धनायम: कविताएँ नरेंद्र मोदी (संस्कृत) द्वारा। लेखक नरेंद्र मोदी और राजलक्ष्मी श्रीनिवासन।
  • प्यार का वास
  • सिंतानाक कलंजियाम: नरेंद्र मोदी और राजलक्ष्मी राजीवन द्वारा नरेंद्र मोदी (तमिल) की कविताएँ
  • सबका साथ सबका विकास – नरेंद्र मोदी, अजय कौतिकवार द्वारा मराठी
  • द ग्रेट हिमालयन क्लाइम्ब: 1965 की भारतीय अभियान की कहानी नरेंद्र मोदी और कैप्टन एम.एस. द्वारा एवरेस्ट की रिकॉर्ड-तोड़ विजय। कोहली
  • क्रिप्प्लिंग इमोशन्स से कैन-टू एटिट्यूड !: नरेंद्र मोदी और जयप्रिया द्वारा काउंटर नेगेटिविटी एंड एनर्जी इन फाइव स्मार्ट स्टेप्स
  • सुविधाजनक कार्रवाई: जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के लिए गुजरात की प्रतिक्रिया
  • नयन वह धन्या रे! नरेंद्र मोदी और जयश्री जोशी द्वारा
  • सुविधाजनक कार्य-परिवर्तन के लिए निरंतरता
  • अनपताकाल मे गुजरात
  • जगदीश उपासने और नरेंद्र मोदी द्वारा एक मंच धर्म की
  • 37 वां सिंगापुर लेक्चर: भारत की सिंगापुर स्टोरी (सिंगापुर लेक्चर सीरीज)
  • जानी मेरा मेरे (हिंदी संस्करण)
  • नरेंद्र मोदी ट्रांस द्वारा द ग्रेट द आई: डॉ। राम शर्मा
  • शिक्षा सशक्तीकरण है
  • नरेंद्र मोदी ट्रांस द्वारा आंख ये धन है: डॉ। अंजना संधीर
  • कालवीये महाशक्ति
  • शिक्षाशवन सबलीकरण
  • डॉ। हेडगेवार जी की जीवंजलि (हिंदी संस्करण)
  • समाजिक समरसता (मराठी)

नरेंद्र मोदी ,कोई संदेह नहीं युवाओं और देश के सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। आज इतनी कठिनाइयों के बाद, वह एक सफल राजनीतिज्ञ और भारत के पीएम हैं। प्रधानमंत्री कैबिनेट मंत्रियों का नेता होता है। सरकार की मुख्य कार्यकारी शक्तियाँ केवल प्रधानमंत्री में निहित हैं। यह सब नरेंद्र मोदी की प्रारंभिक जीवन, राजनीतिक करियर, पुरस्कार आदि के बारे में था ।

# नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ प्रश्नोत्तर

नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ.

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में, एक निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था।

नरेंद्र मोदी का जन्म कहां हुआ था

नरेंद्र मोदी की माता का नाम.

श्रीमती हीराबेन दामोदरदास मोदी

सद्गुरु जग्गी वासुदेव का जीवन परिचय | Sadhguru Jaggi Vasudev Biography in Hindi

राजा रणजीत सिंह :भगवान ने मुझे एक आंख इसलिए दी है ताकि मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सबको बराबर की दृष्टि से देख संकू, ईश्वर चंद्र विद्यासागर: महान समाज सुधारक का जीवन इतिहास और योगदान, रवीन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी: इंसानियत के कवि…., 22 साल की उम्र में देश की रक्षा के लिए दी प्राणों की आहुति…….जानिए कारगिल हीरो विजयंत थापर के बारे में।, संबित पात्रा : आए दिन चर्चा में बने रहते हैं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, जीवनी विशेष, एपीजे अब्दुल कलाम जीवनी – बचपन, भारत के पूर्व राष्ट्रपति का जीवन इतिहास, लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी, क्या है विक्की कौशल का जीवन परिचय: यहाँ जाने, महामना मदन मोहन मालवीय जी.

Photo of Gaurav jagota

Gaurav jagota

Related articles.

Photo of राष्ट्रीय खेल दिवस: 5 ऐसी भारतीय महिला एथलीट्स  जिन पर भारत को गर्व

राष्ट्रीय खेल दिवस: 5 ऐसी भारतीय महिला एथलीट्स जिन पर भारत को गर्व

Photo of तुलसीदास का जीवन परिचय : एक महाकवि और एक मनुष्य

तुलसीदास का जीवन परिचय : एक महाकवि और एक मनुष्य

Photo of जानिए भारतीय राजनीति के फायर ब्रॉड नेता राज ठाकरे की जिन्दगी से जुड़े पहलूओं के बारे में……….

जानिए भारतीय राजनीति के फायर ब्रॉड नेता राज ठाकरे की जिन्दगी से जुड़े पहलूओं के बारे में……….

Photo of बाल गंगाधर तिलक का जीवन परिचय : आधुनिक भारत का कौटिल्य

बाल गंगाधर तिलक का जीवन परिचय : आधुनिक भारत का कौटिल्य

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Photo of हिंदी सिनेमा जगत का नायाब सितारा हैं माधुरी दीक्षित: जीवन परिचय

हिंदी सिनेमा जगत का नायाब सितारा हैं माधुरी दीक्षित: जीवन परिचय

Easy Hindi

केंद्र एव राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी in Hindi

PM Narendra Modi Biography in Hindi | पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय , शिक्षा, परिवार, राजनितिक, उपलब्धियाँ, विदेश यात्राएं, निर्णय, योजनाएं, कुल सम्पति

Narendra Modi Biography in Hindi

Narendra Modi Biography in Hindi:- नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ है . उन्होंने जिस प्रकार अपने जीवन में मेहनत और परिश्रम किया और एक छोटे से गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रखने वाले मोदी आज देश और दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं . आज भारत के शक्तिशाली प्रधानमंत्री है। भारतीय राजनीतिक इतिहास में मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इतने अधिक लोकप्रियता हासिल की है . हालांकि उनसे पहले जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई ने भी देश के विकास के लिए अपना अतुल्य योगदान दिया था I आज के वक्त में विश्व में मोदी एक ब्रांड है ऐसे में इस महान विभूति के जीवन के बारे में जानना प्रत्येक भारतवासी के लिए आवश्यक है अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (PM Narendra Modi Biography) के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने गए हैं चलिए शुरू करते हैं-

नरेंद्र मोदी के मोबाइल नंबर यहाँ देखें

नरेंद्र मोदी की जीवनी | PM Modi Biography in Hindi -Overview

Narendra modi biography in hindi, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रारम्भिक जीवन | pm modi bio [wiki].

PM Modi Early Life: नरेंद्र मोदी जी का जन्म गुजरात राज्य के मेहसाना जिले के एक छोटे टाउन वडनगर 17 सितंबर 1950 में हुआ. जहां उनका जन्म हुआ था वह पहले महाराष्ट्र में था लेकिन आज की तारीख में यह स्थान गुजरात में है I मोदी जी का बचपन काफी आर्थिक तंगी और परेशानियों से गुजरा उनके पिता चाय बेचने का काम  वडनगर रेलवे स्टेशन पर किया करते थे . इनकी माता लोगों के घर में बर्तन मांजने का काम करती थी तभी जाकर इनके परिवार का भरण पोषण हो पाता था

इसके अलावा  मोदी बचपन से ही अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचने का काम किया करते थे इसलिए शुरुआती जीवन में मोदी ने जिस प्रकार का संघर्ष और परिश्रम किया है वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष और परिश्रम करता है तो यकीनन उसे जीवन में सफलता प्राप्त होती है इसलिए हमें नरेंद्र मोदी जी के जीवन को काफी करीब से देखना चाहिए ताकि हमें भी जीवन में कुछ करने की ऊर्जा और प्रेरणा उनके जीवन से मिल सके I

नरेंद्र मोदी की शिक्षा | Narendra Modi Education

नरेंद्र मोदी ने अपने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की इसके बाद साल 1967 में, उन्होंने वडनगर में अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की थी। 8 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सम्मिलित हो गए जहां पर उन्हें देश से संबंधित कई चीजों के बारे में जानकारी दी और वहीं से उनके मन में देश के लिए कुछ करने का जज्बा और जुनून पैदा हुआ इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरी की इसके बाद गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर की डिग्री पूरी की

नरेंद्र मोदी परिवार | Narendra Modi Family

पीएम नरेंद्र मोदी राजनितिक सफर | political journey of modi.

नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर के के बारे में चर्चा करें तो उन्होंने अपने राजनीतिक सफर कई अहम पड़ाव के साथ शुरू किया था जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अंसा देंगे आइए जानते हैं –

  • साल 1987 में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए और उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के  महासचिव बनाया I
  • महासचिव के रूप में उन्होंने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया
  • 1995 में उन्हें पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार करने  काम सौंपा I
  • 1995 में उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय इकाई सचिव नियुक्त किया गया I
  • साल 1998 में गुजरात में हुए विधानसभा में बीजेपी को बहुमत मिला और उसमें सरकार बनाएं I
  • 1958 में लालकृष्ण आडवाणी के द्वारा निकाली गई अयोध्या रथयात्रा में उन्होंने सम्मिलित होकर उस अभिमान को सफल करने की अपनी अहम भूमिका निभाई I
  • नरेंद्र मोदी को विभिन्न राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया I
  • साल 1988 में वे महासचिव बन गए और 2001 तक इस पद पर बने रहे I
  • 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बना दिया गया इसका प्रमुख कारण था कि उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का स्वास्थ्य खराब था और उनके खिलाफ राज्य में जनता के बीच एक आक्रोश की भावना भी थी इसलिए पार्टी ने उन्हें हटाकर  मोदी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया I

PM Narendra Modi Political Career

  • इसके बाद लगातार नरेंद्र मोदी तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बन गए I
  • 24 फरवरी, 2002 को, उन्होंने राजकोट द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र का उप चुनाव हुआ जिसमें उन्होंने उन्होंने कांग्रेस के अश्विन मेहता को हराया था I
  • उसके बाद उन्होंने मणिनगर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के ओझा यतिनभाई नरेंद्रकुमार को हराकर विधानसभा चुनाव जीता और गुजरात के दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला I
  • उनका सीएम का तीसरा कार्यकाल 23 दिसंबर, 2007 से 20 दिसंबर, 2012 तक था। इस बार भी उन्होंने मणिनगर से जीत हासिल की और कांग्रेस के दिनशा पटेल को हराया।
  • के बाद दोबारा उन्होंने मणिनगर से सभा का चुनाव लड़ा और जीत गए इस चुनाव में उन्होंने  भट्ट श्वेता संजीव को हराया। उन्होंने सीएम के रूप में शपथ ली जो उनका चौथा कार्यकाल है लेकिन बाद में उन्होंने 2014 में एक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।
  • फिर नरेन्द्र मोदी ने पहली बार 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा। और प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी पहले गैर कांग्रेसी राजनेता थे जिन्होंने स्पष्ट बहुमत आके साथ देश में सरकार बनाई I
  • 2019 में दोबारा से देश में लोकसभा का चुनाव हुआ और इस बार मोदी को 2014 के मुकाबले बहुत ज्यादा सीटें प्राप्त हुई और उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया  I
  • इसके साथ ही उन्होंने देश में एक नया कारनामा स्थापित किया इंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने लगातार दो बार देश की सत्ता हासिल की है सबसे अहम बात रही कि उन्होंने दोनों बार स्पष्ट बहुमत हासिल किया है सरकार बनाने के लिए I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां | Achievements of PM Narendra Modi

  • सन 2007 में इंडिया टुडे मैगज़ीन द्वारा किए गए सर्वे में उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का अवार्ड दिया गया I
  • सन 2009 में एफडी मैगज़ीन में उन्हें एफडीआई पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से नवाजा
  •  सन 2012 में जारी टाइम्स एशियाई एडिशन के कवर पेज पर मोदी जी की फोटो छापी गई थी.
  • सन 2014 में मोदी जी का नाम फोर्ब्स मैग्नीज के द्वारा जारी सूची में उनका नाम 15 नंबर पर था यह लिस्ट दुनिया की प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट थी I
  • सन 2015 में ब्लूमबर्ग मार्केट मैगज़ीन में मोदी का नाम दुनिया के प्रभावशाली लोगों की सूची में 13वें नंबर पर था I
  •  2015  साल टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी इन्टरनेट सूची में ट्विटर और फेसबुक दूसरे ऐसे नेता के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया जिसे सबसे अधिक लोग फेसबुक पर follow करते थे
  • सन 2014 एवं 2016 में मोदी जी का नाम टाइम मैगज़ीन के पाठक सर्वे विजेता के रूप में घोषित किया गया I
  • साल 2016 में ही अप्रैल माह की 3 तारीख को मोदी जी को सऊदी अरबिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अब्दुलाज़िज़ – अल – सऊद के आदेश पर दिया गया था I

PM Modi Achievements

  • 4 जून को अफ़ग़ानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार घाज़ी आमिर अमानुल्लाह खान राजेश पर उन्हें दिया गया जो अपने आप में एक अनोखा सम्मानित पुरस्कार माना जाता है I
  • साल 2014, 2015 एवं 2017 में भी मोदी जी का नाम टाइम मैगज़ीन में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल था I
  • एवं सन 2015, 2016 एवं 2018 को फोर्ब्स मैगज़ीन में दुनिया के 9 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल था I
  •  2018 में इन्हें विदेशी डिग्निटरीस के लिए पलेस्टाइन का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पलेस्टाइन राज्य के ग्रैंड कोलार’ उन्हें प्रदान किया गया था I
  • 27 सितंबर, 2018 को नरेंद्र मोदी जी को चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड प्रदान किया गया था, जोकि यूनाइटेड नेशन का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है I
  • साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ग्लोबल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी के योगदान के लिए उन्हें सीओल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है I
  • , सन 2019 को मोदी जी ने प्रतिष्ठित सीओल शांति पुरस्कार 2018 प्राप्त किया. और
  •  2019 मोदी जी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने के करने के कारण उनका नामांकन नोबेल शांति उस कार्य के लिए किया गया था I

नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में (Narendra Modi As a Prime Minister)

2014 में लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने प्रचंड बहुमत से उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया I उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में लोगों को उन से अधिक उम्मीदें थी क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के पहले मोदी जी ने देशवासियों के आकांक्षाओं को पूरा करने का वादा किया था I सत्ता में आने के बाद उन्होंने विदेशी व्यवसायों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. मोदी जी ने भारत में बिजनेस मॉडल को इतना सहज और आसान कर दिया कि बाहरी कंपनियां भारत में अधिक से अधिक विदेशी निवेश कर सकें I इसे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके I इसके अलावा उन्होंने देश में सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों पर अधिक पैसा खर्च किया ताकि देश के नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा और अच्छा बन सके I स्वास्थ्य सेवा की तरफ अधिक ध्यान केन्द्रित किया I 

इसके अलावा मोदी जी ने हिंदुत्व, रक्षा, पर्यावरण एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई कार्य किये I सबसे बड़ी बात है कि नरेंद्र मोदी देश ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने प्रधानमंत्री शपथ लेने के बाद अयोध्या जाने का फैसला किया कि भारतीय राजनीतिक में ऐसे बहुत ही कम प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्हें मंदिर में जाते हुए देखा गया है , क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि अगर वह मंदिर में जाएंगे तो उन्हें मुस्लिम वोट नहीं मिलेगा , लेकिन मोदी ने उन सभी बातों को दरकिनार करते हुए अपने धर्म के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना रखें  I यही कारण है कि नरेंद्र मोदी हिंदुओं में बहुत ज्यादा ही लोकप्रिय नेता हैं I

नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री दूसरी बार

2019 प्रदेश में लोकसभा का चुनाव हुआ है तो उस चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत हासिल हुई 2014 के मुकाबले इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी की पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीट प्राप्त कर सरकार बनाई I इसके अलावा वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता थे I जिन्होंने लगातार दो बार प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की? क्योंकि उनसे पहले इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के नाम पर ही ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है I

चुनाव जितने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की जनता ने इस बार अपना प्रधानमंत्री खुद चुना है,  उन्नत भारत के लिए लोगों को मोदी जी से बहुत उम्मीद है. मोदी जी ने भी कहा “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के द्वारा देश ने हमें इतना प्रचंड बहुमत दिया है I हम सभी को उनके आशाओं के लिए काम करना होगा तभी जाकर हमारे जीत सफल मानी जाएगी I

पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण निर्णय | Important Decisions of PM Narendra Modi

नरेंद्र मोदी के अगर हम महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में चर्चा करें तो उन्होंने अपने पूरे प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए हैं जिसके कारण देश आज हमारा सशक्त और मजबूत बनाएं उन सभी महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में हम नीचे आप से चर्चा करेंगे आइए जानते हैं

नोटबंदी | Notebandi

नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने इस बात को महसूस किया कि देश में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी अंदर तक संभावित है ऐसे में अगर उन्हें समाप्त करना है तो सबसे पहले काले धन को देश से समाप्ति की ओर ले जाना होगा तभी जाकर देश में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा I  इस दिशा में उन्होंने नोटबंदी का सबसे ऐतिहासिक फैसला जारी किया, जिसमें 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिया गया और उनके स्थान पर 500 , 2000 के नए नोट जारी किए गए I ताकि देश में भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सके I उनका यह फैसला काफी सफल साबित हुआ और देश में भ्रष्टाचार को कम करने में इस फैसले ने अहम भूमिका निभाई थी I

जीएसटी | GST

नरेंद्र मोदी ने देश में सबसे पहले एक टैक्स प्रणाली को लागू किया I ताकि लोगों को अधिक टैक्स देने से मुक्त किया जा सके I इसलिए उन्होंने देश में जीएसटी को लागू किया जिसके तहत एक ही टैक्स सभी देश में मान्य होगा और सभी लोग एक ही tax सरकार को देंगे I

सर्जिकल स्ट्राइक | Surgical Strike

जब पाकिस्तान के द्वारा भारत में उड़ी हमला किया गया तो देश में एक आक्रोश का माहौल था I ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में भी इस घटना के बाद काफी क्रोध और आक्रोश की भावना थी I इसलिए उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया जो काफी सफल रहा और हमारे देश के सैनिकों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर आतंकवादियों को मारकर उस घटना का बदला लिया था I

एयर स्ट्राइक | Air Strike

 इसके बाद उन्होंने साल 2019 में फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद देश के सभी सुरक्षाबलों को पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की खुली छूट दी गई थी I इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था I जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे I जिसके बाद देश और दुनिया में इस बात की चर्चा होने लगी कि भारत अपने सुरक्षा को लेकर काफी सशक्त और मजबूत है और अगर कोई भारत के ऊपर बुरी नजर रखने हिमाकत करेगा तो भारत उसका कड़ा जवाब देगा I

धारा 370 की समाप्ति

पिछले 75 सालों से कश्मीर में आतंकवादी घटना तेजी के साथ घटित हुई थी I इसका प्रमुख कारण था कि  वहां पर धारा 370 का लागू होना क्योंकि इस कानून के मुताबिक वहां पर भारतीय कानून लागू नहीं होता था और आतंकवादी संगठन के लोग आसानी से कश्मीर में आतंकवादी घटना को अंजाम दे पाते क्योंकि वहां की सरकार भी आतंकवादी लोगों के साथ मिली जुली रहती थी I जिसका खामियाजा वहां के बेकसूर लोगों को उठाना पड़ता था क्योंकि आतंकवादी बेखौफ होकर बेकसूर लोगों की जान लेते थे I इसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति की घोषणा संसद के द्वारा किया था  I  जिसके बाद कश्मीर में भारतीय कानून पूरी तरह से लागू हो गया है जिससे कश्मीर में आज के तारीख में काफी शांति है I

तीन तलाक की समाप्ति

प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए एक अहम कानून पारित किया I जिसके मुताबिक मुस्लिम महिलाओं को उनके पति आसानी से तीन तलाक बोलकर तलाक नहीं ले सकते हैं बल्कि उसके लिए उनको कोर्ट में जाना होगा I इस प्रकार हिंदू धर्म में तलाक लेने की प्रक्रिया होती है ऐसी प्रक्रियाओं का अनुसरण उन्हें भी करना होगा I  मोदी जी के फैसले के मुस्लिम महिलाओं ने काफी तारीफ की I इसलिए हम कह सकते हैं कि तीन तलाक की समाप्ति मोदी जी का ऐतिहासिक निर्णय था I

इसके अलावा सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की शुरुआत, गुजरात में ‘स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी’ का निर्माण, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण आदि भी है.

इसके अलावा विदेशी निवेशों के साथ मिलकर भारत में बुलेट तेल लाने का काम भी किया इसके दुनिया में भारत की विदेश नीति को और भी तेजी के साथ कैसे प्रचारित और प्रसारित किया जा सके उसी दिशा में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया है I उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में दुनिया के तमाम देशों में यात्रा की ताकि भारत का दूसरे देशों के साथ संबंध और मजबूत हो सके जिसका परिणाम है, कि आज भारत की विदेश नीति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है I

नरेंद्र मोदी के विदेशी मित्र

नरेंद्र मोदी के अगर हम विदेशी मित्रों के बारे में बात करें तो उनके विदेशी मित्रों में सबसे प्रमुख तौर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन , इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन सभी नेताओं के साथ मोदी की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी और इन सभी के साथ उनकी निजी संबंध भी काफी मजबूत रहे हैं  I  प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी इन देशों में कई बार जा चुके हैं I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका के दौरे पर गए थे तो उन्होंने वहां के रहने वाले भारत वासियों से अपील की थी कि अमेरिका में एक बार फिर से आप डोनाल्ड ट्रंप सरकारी लेकर आए ताकि अमेरिका का भी विकास उस तरीके से हो सके जिस प्रकार मोदी सरकार भारत का विकास कर रही है इसके अलावा कई मोर्चे पर देखा गया है

रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी मोदी एक दूसरे का सार्वजनिक तौर पर समर्थन करते हुए दिखाई पड़े हैं इसलिए इन दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक संबंध काफी मजबूत और सशक्त है I सबसे अच्छा नजारा तब देखा गया था जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के दौरे पर गए थे और वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू से गले मिलकर मुलाकात की और कहा कि your my friend वह लम्हा देखने लायक था I  जिसकी तारीफ दुनिया के सभी अखबारों और मीडिया हाउस में की गई थी इसलिए हम कह सकते हैं कि मोदी के इन सभी विदेशी मित्रों से संबंध आज भी अच्छे हैं भले ही उनके दो विदेशी मित्र डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतनयाहू देश के स्वच्छ पद पर नहीं है लेकिन आज भी उनके साथ नरेंद्र मोदी के संबंध है I

नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा | PM Modi Foreign Tour

नरेंद्र मोदी को मिले विदेशी उपहार | foreign gift receive modi.

PM Narendra Modi Biography:- नरेंद्र मोदी को अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में 1200 से अधिक विदेशी उपहार उन्हें गिफ्ट के तौर पर मिले हैं जिनमें कई महंगी धार्मिक मूर्तियां और इसके अलावा चांदी का डिब्बा। एक सिरेमिक फूलदान एक चीनी मिट्टी का कटोरा और भी दूसरे प्रकार के महंगे बेशकीमती उपहार उन्हें विदेशी देश के द्वारा उपहार के रूप में दिया गया है I

जिसे उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यालय में संभाल के रखा है और समय-समय पर उनको वह नीलाम भी करते हैं I ताकि जो पैसा उनसे प्राप्त होता है उस पैसे को वह प्रधानमंत्री केयर फंड में दान करते हैं I ताकि उन पैसों के माध्यम से लोगों के हित के लिए काम किया जा सके I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जितने भी गिफ्ट विदेशों से प्राप्त किए हैं उनको उन्होंने नीलाम किया है और पैसे को अपने पास में रख कर दान कर दिया है I

नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तकें Books of Narendra Modi

नरेंद्र मोदी की जीवन पर बनी फिल्म | film on pm modi.

नरेंद्र मोदी के जीवन पर 2014 में नरेंद्र मोदी नाम की एक फिल्म आई थी इस फिल्म में नए मोदी का किरदार विवेक ओबरॉय ने निभाया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी I इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के जीवन के हर पहलू को दिखाने का भरसक प्रयास किया गया था और इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद भी किया गया था I इस फिल्म के माध्यम से हमने जान पाया कि नरेंद्र मोदी का जीवन काल कैसा रहा और उन्हें किस प्रकार संघर्ष और परिश्रम के बल चाय वाले से कैसे देश के प्रधानमंत्री बने उसकी पूरी कहानी इस फिल्म के माध्यम से ही हमें प्राप्त होती है I

नरेंद्र मोदी की सम्पति | PM Modi Net Worth

नरेंद्र मोदी के कुल संपत्ति के बारे में अगर हम चर्चा करें तो उनके पास 2 करोड़ 23 लाख की संपत्ति है | इसके अलावा उनके पास कोई भी आलीशान घर या गाड़ी नहीं है ना कोई जमीन है I जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो तब उन्होंने अपने रहने के लिए एक जमीन खरीदा था | लेकिन जब वह देश के प्रधानमंत्री बन गए उन्होंने उस जमीन को दान कर दिया | इसलिए हम कह सकते हैं कि इतने बड़े शक्तिशाली नेता के पास संपत्ति बहुत ही कम है यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है I

नरेंद्र मोदी को मिलने वाले पुरस्कार Narendra Modi’s Awards

नरेंद्र मोदी को अपने पूरे जीवन काल में कई प्रकार के पुरस्कारों से नवाजा गया उन सब का विवरण हम आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं-

नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनायें (Narendra Modi Famous Schemes)

सन 2014 से लेकर अब तक के कार्यकाल में मोदी जी ने महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

स्वच्छ भारत अभियान

 यह अभियान भारत का बड़े स्तर पर शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण तेजी के साथ किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खुले में शौच ना करें और भारत के गांव को खुले शौच से मुक्त करना था

प्रधानमंत्री जन धन योजना

 यह योजना देश के किसानों के बैंकों में खाते खुलवाने के लिए शुरू की गई थी. जिसके तहत उनके अकाउंट को लाए गए ताकि किसान संबंधित जो भी योजना सरकार संचालित करेगी उसके पैसे इस अकाउंट में आसानी से  ट्रांसफर किए जा सके I

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर दिया जाए ताकि उन्हें खाना बनाने में आसानी हो क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी और दूसरे प्रकार की चीजों से खाना बनाया जाता है जिस से निकलने वाली धुआ उनकी आंखों के लिए हानिकारक थी इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का संचालन किया I

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

 इस योजना के तहत फसलों की अच्छी तरह से सिंचाई हो सकें एव कृषि संबंधित सभी आ सकता को आसानी से पूरा किया जा सके उसके उद्देश्य इसका शुभारंभ किया गया था

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

इस योजना में फसल के लिए किसानों को बीमा प्रदान किया गया. ताकि यदि की फसल प्रकृति आपदा से बर्बाद हो जाए तो उन्हें फसल का मुआवजा आसानी से मिल सके इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल के विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की सुविधा दी गई.

मेक इन इंडिया

प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद कुछ बहुत ही अहम अभियान चलाये, उन्हीं में से एक ‘मेक इन इंडिया’ अभियान था. इसके तहत स्वदेशी  चीजों को प्रोत्साहित करना ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके

गरीब कल्याण योजना

 इस योजना के तहत गरीबों के कल्याण एवं उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य किया गया.

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना को शुरू करने का प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य छोटी बच्चों का शक्ति करण करना था इसके अलावा समाज में लड़कियां आगे बढ़ सके उसके लिए इस सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को किस्तों के आधार पर खुद का घर बनने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई.

केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए यहां क्लिक करें ।

नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया लिंक्स

नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया लिंक के बारे में अगर हम चर्चा करें तो वह आज के समय में सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पॉपुलर सेलिब्रिटी है हम उनके सभी सोशल मीडिया लिंक का विवरण आपको नीचे देंगे आइए जानते हैं:-

FAQ’s PM Narendra Modi Biography

Q: नरेंद्र मोदी कितने बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने.

Ans: नरेंद्र मोदी गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री बने

Q: नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री कब बने?

Ans: नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने I

Q : नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

Ans : नरेंद्र दामोदरदास मोदी

Q :नरेंद्र मोदी का जन्म कब आता है?

Ans : 17 सितंबर 1950

Q : नरेंद्र मोदी का जन्म स्थान क्या है?

Ans : वडनगर मुंबई स्टेट वर्तमान में गुजरात

Q : नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या?

Ans: जशोदा बेन चिमनलाल

Q: नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं?

Ans: नरेंद्र मोदी के कोई भी बच्चे नहीं है

Q: नरेंद्र मोदी की आयु कितनी हैं?

Ans: 2022 के अनुसार उनकी उम्र 72 वर्ष है I

 Q: नरेंद्र मोदी का गोत्र क्या हैं?

Ans: उनका गोत्र क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही उपलब्ध होगा हम आपको उसके बारे में बताएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी ( pradhan mantri narendra modi biography) नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ है उन्होंने जिस प्रकार अपने जीवन में मेहनत और परिश्रम किया और एक छोटे से गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रखने वाले मोदी आज देश और दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं इसके अलावा आज की तारीख में भारत के प्रधानमंत्री हैं भारतीय राजनीतिक इतिहास में मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इतने अधिक लोकप्रियता हासिल की है हालांकि उनसे पहले जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई ने भी देश के विकास के लिए अपना अतुल्य योगदान दिया था I

आज के वक्त में विश्व में मोदी एक ब्रांड है ऐसे में इस महान विभूति के जीवन के बारे में जानना प्रत्येक भारतवासी के लिए आवश्यक है अगर आप इनके जीवन परिचय के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने गए हैं चलिए शुरू करते हैं-

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related News

narendra modi full biography in hindi

Arijit Singh Biography in Hindi | अरिजीत सिंह बायोग्राफी हिंदी में

narendra modi full biography in hindi

Arunima Sinha Biography in Hindi | अरुणिमा सिन्हा बायोग्राफी इन हिंदी

narendra modi full biography in hindi

Vijay Sethupathi Biography In Hindi | विजय सेतुपति बायोग्राफी हिंदी में

narendra modi full biography in hindi

Tenali Ramakrishna Biography In Hindi | तेनाली रामाकृष्ण का जीवन परिचय

जीवनी हिंदी

Narendra Modi Biography Hindi

नरेंद्र मोदी की जीवनी – Narendra Modi Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको नरेंद्र मोदी की जीवनी – Narendra Modi Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

नरेंद्र मोदी की जीवनी

Narendra Modi प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले नरेंद्र मोदी जी के पिता साधारण परिवार से थे।

जिनकी 6 संताने थी। जिनमें तीसरे नरेंद्र मोदी थे।

वाद विवाद में नरेंद्र मोदी की अच्छी पकड़ थी। मोदी जी ने बड़नगर के स्कूल से पढ़ाई पूरी की।

वे भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं.

उन्होंने भारत के विकास के लिए अनेक सराहनीय काम किए हैं।

संक्षिप्त विवरण

जन्म – नरेंद्र मोदी की जीवनी.

Narendra Modi का जन्म 17 सितंबर 1950 बड़नगर जिला मेहसना गुजरात में हुआ।

उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।

उनके पिता का नाम श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी माता का नाम श्रीमती हीराबेन मोदी है।

उनके भाइयों के नाम सोमाभाई मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी उनकी बहन का नाम वासंती है।

मोदी का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता, उनके पिता की चाय दुकान करते थे, उनकी माता लोगों के घरों में बर्तन साफ करती थी।

Narendra Modi एक कच्चे मकान में रहते थे।

उनके जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए। बचपन में स्वामी विवेकानंद के विचारों को आदर्श मानते थे।

मोदी जी को पढ़ने का बहुत शौक था। लेकिन कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण 1967 में 17 वर्ष की आयु में उन्होंने घर छोड़ दिया।

Narendra Modi ने स्कूली शिक्षा वडनगर में पूरी की।

उन्होंने RSS प्रचारक रहते हुए 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा पूरी की और M.SC की डिग्री प्राप्त की।

राजनीतिक जीवन – नरेंद्र मोदी की जीवनी

नरेंद्र मोदी जी ने राजनीतिक जीवन अति सक्रियता दिखाई और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

गुजरात में शंकर सिंह वाघेला का जनाधार मोदी जी की वजह से ही मजबूत हो पाया था।

अप्रैल 1990 में केंद्र में मिली जुली सरकार का समय आया और मोदी जी की मेहनत रंग लाई।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने बलबूते दो तिहाई बहुमत प्राप्त किए 1995 में सरकार बनाई।

इस दौरान दो राष्ट्रीय घटनाएं-

पहेली घटना में आडवाणी जिन्होंने सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली।

इसमें प्रमुख सारथी का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया इसी प्रकार मुरली मनोहर जी ने कन्या कुमारी से लेकर सुदूर उत्तर में स्थित कश्मीर तक की यात्रा का काम मोदी जी देखरेख में हुआ की बाद में शंकर सिंह वाघेला में पार्टी से त्यागपत्र दे दिया केशु भाई पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया और फिर मोदी जी को दिल्ली बुलाया गया और भाजपा में संगठन की दृष्टि से केंद्रीय मंत्री बनाया गया।

1995 में मोदी जी को पाँच प्रमुख राज्यों के पार्टी संगठन का काम दिया गया।

1998 में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सौंपा गया और उस पद पर 2001 तक मोदी ने काम किया।

2001 में केशुभाई को हटा कर नरेंद्र मोदी जी को मुख्यमंत्री पद सौंपा गया।

मोदी जी चाहते थे उन्हें गुजरात की जिम्मेदारी मिली भक्ति गाना उन्होंने तेल के उप मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव भी करा दिया और अटल बिहारी बाजपेयी ने आडवाणी से कहा कि:-

अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाना है तो अकेले को बनाओ जिस कारण 3 अक्टूबर 2001 को वे मुख्यमंत्री बने 2002 में आने वाले चुनाव के पूरे जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ली ।

7 अक्टूबर 2001 को उनका मुख्यमंत्री कार्यकाल का पहला दिन था इसके बाद मोदी जी ने राजकोट चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सोनी मेहता को 14728 वोटों से हराया।

गुजरात के विकास किया और योजनाएं

  • पंचामृत योजना-  राज्य के एकजुट विकास की योजना।
  • सुजलाम सुफलाम – राज्य में जल स्रोतों का उचित बर्बाद किए उपयोग, ताकि जल बर्बाद ना हो सके।
  • कृषि महोत्सव – उपजाऊ भूमि के लिए शोध के प्रयोगशाला।
  • चिरंजीवी योजना- जन्म लेने वालों की मृत्यु दर में कमी लाना
  • मां वंदना- जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की रक्षा करना।
  • बेटी बचाओ – भ्रूण हत्या और लिंगानुपात पर रोक
  • ग्राम योजना- हर गांव में बिजली पहुंचाना
  • कर्म योगी अभियान – सरकारी कर्मचारियों में अपने काम के प्रति निष्ठा जगाना।

उन्होंने आदिवासियों के लिए भी विकास योजनाएं प्रारंभ की

  • पाँच लाख लोगों के परिवार को रोजगार।
  • ऊंचे स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता।
  • आर्थिक विकास।
  • पीने का साफ पानी
  • शहरी विकास।

गुजरात में हुए दंगे

27 फरवरी 2002 को अयोध्या से गुजरात वापस लौट कर आ रहे कारसेवकों को गोधरा स्टेशन पर ट्रेन को मुसलमानों की खतरनाक भीड़ ने आग लगाकर जला दिया था।

जिसमें लगभग 59 कारसेवक मारे गए थे।

जिसके कारण गुजरात में हिंदू मुस्लिम दंगे भड़क चुके थे।

जिसमें लगभग मरने वालों की संख्या 1180 की ओर से ज्यादातर अल्प संख्यक लोग थे। इस घटना का जिम्मेदार मोदी प्रशासन को ठहराया गया।

और कांग्रेस और विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। बाद में मोदी जी ने गुजरात के 10 वीं विधानसभा में अपना त्यागपत्र दे दिया।

दोबारा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी के नेतृत्व में विधानसभा की 182 सीटों में से 127 सीटे जीती ।

26 जुलाई 2012 को नई दुनिया लेखक शाहिद सिद्दीकी ने मोदी जी का इंटरव्यू लिया जिसमें मोदी जी ने कहा कि –

जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं 2002 के दंगों के पीछे मेरा कोई हाथ नहीं है। तो मैं इसके लिए क्यों माफी मांगू? अगर मेरी सरकार ने ऐसा किया है तो मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए।

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

भाजपा कार्यसमिति द्वारा गोवा में Narendra Modi को 2014 की लोकसभा चुनाव की कमान सौपी गई। सितंबर 2013 संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। लालकृष्ण आडवाणी की गैरमौजूदगी में पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह घोषणा की।

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के लिए पहली रैली हरियाणा से रेवाड़ी शहर में की। सांसद प्रत्याशी के रूप में देश की 2 लोकसभा सीटों से वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा और विजयी रहे ।

लोकसभा चुनाव में मोदी जी की स्थिति

समाचार पत्रों और समाचार चैनलों के सर्वेक्षण के अनुसार मोदी जी देश की पहली पसंद थी जो प्रधानमंत्री बनने के लायक भी थे। इंटरव्यू के दौरान नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्रीअमृत्य सेन मोदी को बेहतर प्रधानमंत्री नहीं मानते हैं। इसके बावजूद भगवती और अरविंद पानगढ़िया को मोदी जी का अर्थशास्त्र का लगता है।

  • प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने पूरे भारत का भ्रमण किया और उन्होंने किलोमीटर की यात्रा की ।
  • नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में 437 चुनावी रैलियां , 3D सभाएं और चाय चर्चा आदि को मिला कर को मिलाकर लगभग 5827 कार्यक्रम किए।
  • नरेंद्र मोदी जी ने 26 मार्च 2017 को चुनाव अभियान की शुरूआत मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद के साथ मंगल पांडे की जन्मभूमि बलिया से शुरू की।

चुनाव परिणाम

  • गठबंधन में 36 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल रूप में उभरे भारतीय जनता पार्टी में से 282 सीटों पर जीत हासिल की इसमें से केवल कांग्रेस को 44 सीटें मिली और उसके साथ गठबंधन को 15 सीटों में ही संतोष करना पड़ा।
  • नरेंद्र मोदी भारत में जन्मे मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 2001 से 2014 तक 13 साल गुजरात के14 वे मुख्यमंत्री के रूप में और हिंदुस्तान के 15 वे प्रधानमंत्री बने।

विदेशों की यात्रा – नरेंद्र मोदी की जीवनी

  • उन्होंने सबसे पहले भूटान की यात्रा की।
  • नेपाल यात्रा के समय पशुपतिनाथ मंदिर पूजा की।
  • ब्रिक्स सम्मेलन में नए विकास की स्थापना।
  • अमेरिका और चीन से पहले जापान की यात्रा।
  • पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय से अलग करने के सफल प्रयास।
  • जुलाई 2017 की यात्रा और नए संबंध बनाए।

भारत में नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्य

  • सूचना प्रौद्योगिकी = डिजिटल भारत
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • रक्षा नीति= मोदी जी ने रक्षा बलों को मजबूत करने के लिए 2015 में रक्षा बजट का 11 प्रतिशत बढ़ा बढ़ा दिया 4 सितंबर 2015 में उनके सरकार ने समान रैंक समान पेंशन की बहुत लंबे समय से की जा रही मांग को भी स्वीकारा।
  • 30 सितंबर 2016 को केंद्र में रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक
  • इनकी मनमानी का कड़ा विरोध और प्रतिकार किया
  • मोदी सरकार ने भारत के नागा विद्रोहियों के साथ शांति समझौता किया
  • उन्होंने आम लोगों से जुड़ने के कार्यक्रम मन की बात कार्यकर्म शुरू किया जिससे Narendra Modi लोगों की बातों को जानना और अपने द्वारा चलाई गई योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
  • 2016 में विश्व के शक्तिशाली व्यक्ति का स्थान मिला।
  • अप्रैल 2016 ” अब्दुल अजीज अल सऊद के आदेश “ में नरेंद्र मोदी को मैं नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब के उच्चतम नागरिक सम्मान मिला।
  • जून 2016 में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गानी ने भारतीय प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अमीर अमानुल्लाह अवार्ड से सम्मानित किया।

ऐतिहासिक जीत

2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज की यह एक ऐतिहासिक जीत है।

नरेंद्र मोदी अब  जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की लीग में शामिल हो चुके हैं ।

48 साल बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार बहुमत में आई है। नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद ऐसी जीत पाने वाले मोदी पहले गैर -कांग्रेसी है। आखिरी बार 1971 में इंदिरा गांधी ने ऐसा बहुमत पाया था।

जवाहरलाल नेहरू

  • 1952 – 364 सीटें – 45% वोट शेयर
  • 1957 – 371 सिटी – 48% वोट शेयर
  • 1962 – 361 सीटें – 45% वोट शेयर

इंदिरा गांधी

  • 1967 – 283 सीटें – 41% वोट शेयर
  • 1971 – 352 सीटें – 44% वोट शेयर

नरेंद्र मोदी

  • 2014 – 282 सीटें – 31% वोट शेयर
  • 2019 – 303 सीटें – 38.5 % वोट शेयर

देश से वादे – नरेंद्र मोदी की जीवनी

अपनी जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने देश 3 वादे किए वे इस प्रकार है-

  • काम करने में गलतियां हो जाती है। परबद नियत और बद इरादे से कुछ नहीं करूंगा।
  • अपने लिए कुछ नहीं करूंगा। जो कुछ भी करूंगा सिर्फ देश के लिए करूंगा।
  •  मेरे समय का पल पल और मेरे शरीर का कण-कण मेरे देश के लिए होगा।

इसे भी पढ़े – टोडरमल की जीवनी – Todar Mal Biography Hindi

Leave a Comment Cancel reply

narendra modi full biography in hindi

नरेन्द्र मोदी की जीवनी

मोदी सिर्फ एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्हें विदेशों में भी सम्मान मिलता है। विश्वबिरादरी में मोदी जी अपने रिश्ते बराबरी के रखते हैं और दोस्ती भी बराबरी के रखते हैं और तभी तो आज दुनिया मोदी के कूटनीति की कायल है। मोदी जी बेशक आसमान की बुलंदियों को छू चुके हैं, लेकिन इनकी निगाहें हमेशा ही जमीन पर टिकी रहती है।

मोदी जी का हर कदम समाज के निचले पायदान पर रह रहे गरीब तबके की जिंदगी में खुशहाली लाना रहा है। चाहे केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना हो, या बेटी बचाओ- बेटी पढाओ या फिर सुकन्या समृद्धि योजना, इन सभी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण इलाके में महिलाओं और लड़कियों के जीवन स्तर को सुधारना है।

मोदी जी का हर कदम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल कर एक बेहतर भारत बनना है। तो आइए जानते हैं भारत के इस सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली  राजनेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी के बारे में –

भारत की सियासत में एक नया अध्याय लिखने वाले – नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की जीवनी – Narendra Modi Biography in Hindi

Narendra Modi

बचपन –

भारत के सबसे सशक्त और प्रभावशाली राजनेताओं में शुमार नरेन्द्र मोदी जी 17 सितंबर 1950 को गुजरात के महसाना जिले के एक छोटे से कस्बे वडनगर के एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे। पहले वडनगर बॉम्बे स्टेट में आता था। नरेन्द्र मोदी जी के माता-पिता का नाम हीराबेन और दामोदरदास मूलचंद मोदी हैं।

उन्हें बचपन में नरिया कहकर संबोधित किया जाता था। नरेन्द्र मोदी जी के पिता चाय बेचकर किसी तरह अपने परिवार का गुजार-बसर करते थे। वहीं अपने घर की दयनीय हालत को देखते हुए नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपने पिता और भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचकर अपना पेट भरा।

वहीं बचपन में तमाम कठिनाइयां और कई संघर्ष झेलने के बाद भी मोदी जी कभी निराश नहीं हुए और एक महापुरुष की तरह अपने फौलादी इरादों के साथ अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ते रहे, यही वजह है कि आज वे दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में गिने जाने लगे हैं और देश के प्रधानमंत्री बन अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

शादी के कुछ साल बाद ही अपनाय संयासी जीवन, किया घर का त्याग –

आर्थिक रुप से कमजोर मोध-घांची परिवार में जन्में नरेन्द्र मोदी जी अपने माता-पिता की तीसरे बेटे हैं। कम उम्र में ही उनका जशोदाबेन के साथ विवाह कर दिया गया, नरेन्द्र मोदी जी उसी समय हाई स्कूल से स्नातक हुए थे, इसलिए उन्होंने अपने इस विवाह को अस्वीकार किया।

दरअसल, कुछ सालों बाद मोदी जी ने अपने घर का त्याग कर दिया और ज्ञान प्राप्ति के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में घूमें। जशोदा बेन पहले सरकारी स्कूल में टीचर के रुप में पढ़ाती थी, जो कि अब रिटायर हो चुकी हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी जी की शादी जरूर हुई थी, लेकिन शादी के बाद वे दोनों कभी एक साथ नहीं रहे।

आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हो सका सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा –

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बचपन से ही बेहद होश्यार और आसाधारण प्रतिभा वाले व्यक्ति हैं, जिन्हें बचपन से ही पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है। वे शुरु से ही स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते हैं और उनके द्धारा बताए गए मार्ग पर चलते हैं।

नरेन्द्र मोदी जी के अंदर शुरु से ही देश भक्ति का गुण समाहित था, इसलिए वे आर्मी स्कूल में पढ़ाई कर इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश भी की थी, लेकिन परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने की वजह से उनका आर्मी स्कूल में एडमिशन लेने का सपना महज एक सपना ही रह गया। फिलहाल, नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के वडनगर से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की थी।

उनके वाककौशल की तारीफ शुरु से ही की जाती है। मोदी जी शुरुआत से ही अपनी वाक कला से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आर्कषित करने में माहिर हैं।

आपको बता दें कि मोदी जी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलीटिकल साइंस में बी.ए. का कोर्स पूरा किया और फिर साल 1980 में उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अहमदाबाद में गुजरात के विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से ही अपनी एम.ए की पढ़ाई पूरी की।

राजनीतिक करियर की शुरुआत –

नरेन्द्र मोदी जी के अंदर शुरु से ही राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति की भावना समाहित थी, इसलिए वे अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद एक प्रचारक के रुप में हिन्दू राष्ट्रवादी राजनीतिक दल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़ गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अलग-अलग प्रांतों में संघ की महत्पूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।

साल 1975-1977 में जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया था, उस दौरान RSS पर भी बैन लगा दिया गया था। तब नरेन्द्र मोदी जी को गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना वेश बदलकर यात्रा करनी पड़ती थी। नरेन्द्र मोदी जी ने उस समय देश में इमरजेंसी लागू करने का काफी विरोध भी किया था।

इसके बाद स्वयं सेवक संघ द्धारा उन्हें भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलत होने के लिए भी भेजा गया।

सियासी सफर –

साल 1987 में नरेन्द्र मोदी जी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी का जानाधार मजबूर करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही बीजेपी को अपनी कुशल रणनीति द्धारा सफलता की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया और बाद में वे बीजेपी पार्टी से ही चुनाव लड़ खुद देश के प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित हुए।

बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार मोदी जी ने अहमदाबाद में हुए निगम चुनाव में बीजेपी के अभियान को तेज करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिसमें बीजेपी की जीत हुई। इस दौरान मोदी जी ने अपनी कुशल रणनीति का इस्तेमाल कर छोटे सरकारी, उद्योगों आदि के निजीकरण को बढ़ावा दिया। इसके बाद  साल 1988 में पार्टी ने मोदी जी के कौशल शक्ति का अंदाजा लगाते हुए उन्हें गुजरात ब्रांच के आयोजक सचिव के पद पर नियुक्त कर दिया।

साल 1990 में मोदी जी ने  बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी की अयोध्या रथ यात्रा के संचालन में अपने राजनीतिक कौशल का इस्तेमाल कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और गठबंधन कर सरकार बनाई। वहीं यहीं से उन्होंने पार्टी का ध्यान अपनी तरफ आर्कषित किया।

इस दौरान बीजेपी को मोदी जी की अद्भुत कार्य क्षमता का एहसास हो गया था। इसके बाद साल 1991-1992 में जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा निकाली गई, उस दौरान नरेन्द्र मोदी जी ने पार्टी की स्थिति को मजबूती प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। और इसके बाद मोदी जी का पार्टी में महत्व बढ़ता ही गया। साल 1995 में गुजारत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 121 सीट हासिल कर सत्ता में काबिज हुई।

इस दौरान शंकर लाल वाघेला और मोदी के बीच आपसी मतभेद की वजह से शंकर लाल वाघेला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद गुजरात के केशु भाई पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया, जबकि नरेन्द्र मोदी को हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में पार्टी की गतिविधियों को संभालने के लिए राष्ट्रीय सचिव के रुप में नियुक्त किया गया। वहीं नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने लिए नई दिल्ली की तरफ रुख किया और यहां पर भी उन्होंने अपनी कुशल रणनीतिक कार्यक्षमता से हर किसी को प्रभावित किया।

इसके बाद साल 1998 में मोदी जी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया। इस पद पर रहते हुए भी मोदी जी ने अपनी जिम्मेदारी बेहद अच्छे तरीके से निभाई, इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग राज्यों में पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया।

गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर –

साल 2001 में जब गुजरात की मुख्यमंत्री के रुप में गुजरात की कमान केशुभाई पटेल संभाल रहे थे, उस दौरान केशुभाई का स्वास्थ्य खराब रहने लगा था, जिसका असर प्रदेश में हुए चुनाव पर पड़ा। वहीं इस चुनाव में  पार्टी के कमजोर संचालन की वजह से, बीजेपी को प्रदेश में कई विधानसभा सीटों से हाथ धोना पड़ा था।

जिसके बाद गुजरात में बीजेपी की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के रुप में एक नए और सशक्त उम्मीदवार का चयन किया और फिर मोदी जी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी।

हालांकि, उस दौरान मोदी जी को सियासत का उतना अनुभव नहीं था, जिसकी वजह से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी एवं स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी उन्हें उप-मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रही थी और मोदी जी को पूर्ण रुप से सीएम पद की जिम्मेदारी नहीं सौंपना चाहती थी। लेकिन मोदी जी ने उप-मुख्यमंत्री बनने के लिए यह कहकर साफ मना कर दिया था कि अगर वे गुजरात की जिम्मेदारी संभालेंगे तो पूर्ण रुप से संभालेंगे अथवा वे गुजरात की सत्ता पर इस तरह शासन नहीं करेंगे।

वहीं 7 अक्टूबर साल 2001 में नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में पहली बार शपथ ली। इसके बाद उनके सितारे लगातार बुलंदियों को छूते चले गए और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार राजकोट के दूसरे निर्वाचन क्षेत्र  के लिए चुनाव लड़ा और इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अश्विन मेहता को 14 हजार, 728 वोटों से परास्त किया और फिर वे गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर सुशोभित हुए।

और इस पद पर रहते हुए उन्होंने गुजरात में अभूतपूर्व विकास करवाया और वे जनता का भरोसा जीतने में कामयाब होते चले गए। हालांकि, उपचुनाव जीतने के महज कुछ दिन बाद ही मोदी जी का नाम साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड (Godhra Kand) से जोड़ा गया। उन पर गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़काने के आरोप लगाए गए।

जिसके बाद विपक्षी दलों और कांग्रेस के दबाब के चलते मोदी जी को गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। जिस कारण गुजरात के सीएम के रुप में उनका पहला कार्यकाल सिर्फ कुछ दिनों तक ही रहा था। वहीं इसके बाद जब जांच कमेटी द्धारा इस मामले में मोदी पर लगे सारे आरोपों को निराधार बताया गया और उन्हें इस मामले में कोर्ट द्धारा ग्रीन सिग्नल दे दिया गया, तब एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को उनके गृहराज्य गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया।

अपने इस कार्यकाल के दौरान नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात की तस्वीर भी बदल दी, गुजरात को एक ड्रीम स्टेट बनाने के लिए उन्होंने तमाम प्रयास किए और जन-जन तक सभी सुविधाएं पहुंचाने के मकसद से कई विकास के काम किए। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने गांव-गांव में बिजली पहुंचाई और प्रदेश के टूरिज्म को एक नई दिशा दी, बल्कि पानी की किल्लत से जूझ रहे प्रदेश के लोगों की समस्या को पूरी तरह हल कर दिया। वहीं पहली बार भारत के किसी राज्य की सभी नदियों को एक साथ जोड़ा गया था।

मोदी जी ने इस दौरान गुजरात में टेक्नोलॉजी और वित्तीय पार्क्स का भी निर्माण किया था। यही नहीं गुजरात में अपने सीएम के दूसरे कार्यकाल के दौरान मोदी जी ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में गुजरात में अरबों रुपए के रियल स्टेट निवेश सौदे पर भी हस्ताक्षर किए। वहीं साल 2007 में, वह गुजरात के राजनीतिक इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा प्रदान करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने।

गुजरात में नरेन्द्र जी द्धारा किए गए विकास कामों के बल पर वे प्रदेश की जनता की नजरों में चढ़ गए और उनके सबसे चहेते मुख्यमंत्री के तौर पर उभरे। साल 2007 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी ने फिर से जीत हासिल कर, लगातार तीसरी बार गुजरात के सीएम का पद संभाला। मोदी जी ने सीएम के अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान प्रदेश के आर्थिक विकास और निजीकरण पर भी खासा जोर दिया। इस दौरान राज्य में कृषि क्षेत्र की स्थिति में भी अभूतपूर्व सुधार आया।

यही नहीं गुजरात में महाद्धीप के सबसे बड़े सोलर सिस्टम का निर्माण किया गया। इस तरह गुजरात हर मामले में भारत के अन्य राज्यों की तुलना में काफी विकासशील राज्य बन गया। इसके अलावा मोदी जी ने गुजरात में शांति और सद्भाव के माहौल को अधिक मजबूत बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2011-2012 में सद्भावना/गुडविल मिशन की शुरुआत की थी।

इसके बाद साल 2012 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने 182 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और वे लगातार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए। इस तरह नरेन्द्र मोदी ने अपने इस कार्यकाल में भी एक आदर्श सीएम के रुप में प्रदेश में विकास के हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया और कठिन दौर से जूझ रहे गुजरात को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एवं आईडियल राज्य बनाया और अपनी पहचान एक सक्षम शासक के रूप में विकसित की।

मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक का रोचक सफर –

साल 2014 के चुनाव में पहली बार बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत: गुजरात में लगातार 4 बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का जादू लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा था, वहीं उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने नरेन्द्र मोदी को पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी और वे इस तरह साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप दिखाई दिए।

हालांकि इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मोदी जी की पीएम उम्मीदवारी के लिए असहमति जताई थी, लेकिन मोदी जी ने उस दौरान वडोदरा और वाराणसी की दोनों सीटों पर जीत हासिल कर एक बार फिर साबित कर दिया कि वे पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए एक अच्छे कैंडिडेट हैं।

इसके बाद मोदी जी ने देश की जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर 15 सितंबर 2013 से पूरे देश में अपनी रैलियां शुरु की। इस दौरान उन्होंने पूरे देश में करीब 437 चुनावी रैलियां की, इन रैलियों के माध्यम से मोदी ने देश के लोगों को कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर जागरूक किया और जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ी परेशानियों को जानने की कोशिश की। इसके साथ ही मोदी जी ने इस दौरान समस्त देशवासियों के अंदर एक नई चेतना पैदा की।

इस बीच मोदी जी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मद्द से अपनी बात जनता के सामने रखी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी जी द्धारा शुरु किया प्रोग्राम ”चाय पर चर्चा” ( Chai par Charcha ) भी काफी लोकप्रिय रहा। इस प्रोग्राम के माध्यम से मोदी जी ने जन-जन तक अपनी पहुंच बनाने में और जनता की समस्याओं को करीब से जानने में कामयाबी हासिल की।

इसके बाद मानो पूरे देश में मोदी लहर आ गई हो, लोगों को मोदी के विचारों और रणनीतियों ने इतना अधिक प्रभावित किया कि लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। साल 2014 के आम चुनावों में बीजेपी ने 534 सीटों में से 282 सीटों प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस तरह नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रुप में एक नए चेहरे बन गए।

देश के प्रधानमंत्री के रुप में –

साल 2014 के आम चुनाव में अपनी कुशल रणनीति  से पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलवाने के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने 26 मई, साल 2014 में भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रुप में  गोपनीयता की शपथ ली। अपने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी नरेन्द्र मोदी जी ने बखूबी निभाई।

इस दौरान उन्होंने न सिर्फ देश की आर्थिकी को मजबूत बनाया बल्कि देश से गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्ट्चार को दूर करने के भी सराहनीय प्रयास किए। मोदी जी ने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, व्यापारियों, किसानों, युवा आदि सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं लॉन्च की।

भारत में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया। पीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने एक के बाद एक विदेश दौरे कर भारत के रिश्ते अन्य देशों से मजबूत करने के प्रयास किए साथ ही विदेशी व्यवसायों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, परिवहन, सड़कें, मनोरंजन आदि के क्षेत्र में मोदी जी ने कई काम किए।

इसके अलावा मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अपनी सकारात्मक सोच और विकासशील कार्यों से उन्होंने लोगों के दिल में एक चहेते प्रधानमंत्री के रुप में अपनी छवि बना ली और इसका परिणाम उन्हें साल 2019 के चुनाव में भी मिला।

साल 2019 के आम चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज कर दूसरी बार बने प्रधानमंत्री –

एक सक्षम और सशक्त प्रधानमंत्री के रुप में अपनी छवि बनाने वाले नरेन्द्र मोदी जी ने साल 2019 में हुए आम चुनाव में फिर से पीएम पद की उम्मीदवारी के साथ चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी उनका जादू सिर चढ़कर बोला। 542 सीटों में से 353 सीटों पर जीत दर्ज कर उन्होंने 70 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के चारों खाने चित्त कर दिए और अपनी रणनीति से 2019 के चुनाव में भी एक इतिहास रच दिया।

और इस तरह हिंदुस्तान को नरेन्द्र मोदी के रुप में प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक मिल गया। इस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर आवाम के भरोसे को जीत कर दूसरी बार पीएम का पद हासिल किया, और वे लगातार देश की जनता के विकास के लिए कार्यरत हैं।

एक ग्लोबल लीडर के रूप में –

मोदी जी ने अपनी दमदार विदेश नीति के तहत ताबड़ तोड़ विदेश दौरे कर विश्वपटल पर हिन्दुस्तान की एक अलग पहचान बनाई है, जिसकी वजह से आज हिन्दुस्तान विश्व बिरादरी के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है। मोदी जी की कुशल रणनीति और कूटनीति का ही नतीजा है, जिन देशों को भारत पहले फूटी आंखों भी नहीं सुहाता था, आज वही देश दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए मजबूर हैं।

नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स, सार्क, संयुक्त राष्ट्र और जी-20 शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लिया औऱ जहां उन्होंने भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रुप में पेश किया। इसके बाद मोदी जी की दूरगामी सोच और जबरदस्त विचारों की खूब सराहना भी की गई। वहीं मोदी जी की जापान यात्रा के बाद भारत-जापान के रिश्तों को मजबूती मिली।

इसके अलावा नरेन्द्र मोदी जी मंगोलिया की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी की चीन और दक्षिण कोरिया की यात्राएं भी भारत में निवेश लाने की दृष्टि से काफी सफल साबित हुईं।

सराहनीय काम –

  • भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए देश में नोटबंदी लागू की:

इसके  तहत मोदी जी ने 500 एवं 1000 के पुराने नोट बंद कर उनकी जगह पर 2000 और 500 के नए नोट जारी किए।

  • गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST):

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लगाए जाने वाले सभी अलग-अलग टैक्स को एक साथ शामिल कर  जीएसटी टैक्स लागू किया।

  • उरी हमले के साथ सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान की उड़ाई नींद:

नरेन्द्र मोदी जी ने साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सजिर्कल स्ट्राइक करने का ऐतिहासिक फैसला लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

  • पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक करने का ऐतिहासिक फैसला:

फरवरी, 2019 में पुलवामा हमले में कई भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए देश के सभी सुरक्षा बलों को किसी भी तरह के एक्शन लेने की छूट देने का ऐलान किया था, जिसके बाद वायुसेना द्धारा एयरस्ट्राइक की गई थी।

  • गुजरात में स्टेच्यू ऑफ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण:

भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक के रुप में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ( Statue of Unity ) का निर्माण करवाया गया। यह गुजरात राज्य के अहमदाबाद से 200 किमी दूर नर्मदा के सरदार सरोवर डैम के पास बनाई गई है, इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अन्य स्मारकों की तरह मूक स्मारक नहीं है बल्कि यह सामाजिक-आर्थिक विकास को बेहतर कनेक्टिविटी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देगी एवं कृषि विकास के लिए अनुसंधान केंद्र के रूप में भी विकसित करेगी।

  • अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत:

योग को प्राथमिकता देने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नरेन्द्र मोदी ने हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga ) भी मनाने की शुरुआत की। पहली बार अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, साल 2015 को मनाया गया था।

  • राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण:

नई दिल्ली में सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) का निर्माण किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्धारा किया गया था।

  • भारत में बुलेट ट्रेन लाने की योजना:

भारत में साल 2022 और 2023 तक बुलेट ट्रेन को शुरु किया जाएगा, इसको लेकर भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा भी की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह मुख्य योजनाओं में से एक है। इसके अलावा भी नरेन्द्र मोदी जी ने कई मुख्य कार्य किए हैं। जिससे देश के विकास को बल मिला है।

मोदी जी द्धारा शुरु की गईं योजनाएं –

  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • डिजिटल इंडिया
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • मेक इन इंडिया
  • गरीब कल्याण योजना
  • स्टैंड अप इंडिया
  • प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सांसद ग्राम योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • उड़ान योजना
  • स्किल इंडिया ( कौशल भारत योजना )
  • स्वच्छ भारत योजना
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
  • स्मार्ट सिटी योजना

इसके अलावा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई अन्य योजनाओं की शुरुआत की, जिसका फायदा देश के हर तबके को पहुंच रहा है।

रोचक तथ्य –

  • मोदी जी स्वामी विवेकानंद जी के अनुयायी हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी जी ने अब तक के अपने कार्यकाल में, अपने किसी भी रिश्तेदार के साथ अपना सरकारी निवास शेयर नहीं किया है।वे अकेले ही इस पर निवास करते हैं।
  • नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के अपने 13 साल के कार्यकाल के दौरान एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली थी।
  • ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल प्लस, साउंड क्लाउड, लिंक्डइन, वीबो आदि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले नरेंद्र मोदी, भारत के सर्वाधिक सक्रिय राजनेताओं में से एक हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेसेस बहुत पसंद हैं, वे स्टाइल आइकॉन के रुप में भी जाने जाते हैं।

उपलब्धियां –

  • साल 2005 में मोदी जी को भारत के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्धारा एलिटेक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साल 2007 में मोदी जी को इंडिया टुडे मैगजीन द्धारा देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री  के रुप में सम्मानित किया गया।
  • साल 2009 में मोदी जी को FDI मैग्जीन द्धारा पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया।
  • साल 2014 में फोर्ब्स की लिस्ट में मोदी जी का नाम विश्व के सबसे शक्तिशाली लोगों में 15वें स्थान पर रहा।
  • साल 2014 में ही टाइम पत्रिका द्धारा नरेन्द्र मोदी को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया।
  • साल 2014, 2015 एवं 2017 में टाइम मैग्जीन के द्धारा मोदी जी को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया।
  • फोर्ब्स मैग्जीन में साल 2015, 2016, 2018 में भी मोदी जी को दुनिया के 9 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल किया गया।
  • सितंबर 2018 में मोदी जी को यूनाइटेड नेशन का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान चैंपियंस ऑफ अर्थ अवॉर्ड से नवाजा गया।
  • 24 अक्टूबर, 2018 में अंतराष्ट्रीय सहयोग और ग्लोबल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी को  सीओल शांति पुरस्कार से नवाजा गया।
  • साल 2018 में मोदी जी को भारत और फिलीस्तीन के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए सर्वोच्च फिलीस्तीनी सम्मान ”फिलिस्तीनी राज्य के ग्रेंड कॉलर” से सम्मानित किया गया।
  • 22 फरवरी साल 2019 में मोदी जी को प्रतिष्ठित सीओल शांति पुरस्कार 2018 से नवाजा गया।
  • इसके अलवा दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना शुरु करने के लिए मोदी जी का नाम नॉबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया।

फिल्म ‘नमो’ –

नरेन्द्र मोदी जी पर बनी फिल्म ‘नमो’ को 24 मई साल 2019 में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय, नरेन्द्र मोदी जी के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार द्धारा किया गया है।

मोदी जी द्धारा लिखी गईं किताबें –

  • प्रेमतीर्थ
  • ज्योतिपुंज
  • सामाजिक समरसता
  • केल्वे ते केलावणी
  • साक्षीभाव
  • एबोड ऑफ लव

मशहूर किताबें –

  • मोदी: मेकिंग ऑफ अ प्राइम मिनिस्टर: लीडरशिप, गर्वनेंस एंड परफॉरमेंस
  • सेंटरस्टेज इनसाइड द नरेन्द्र मोदी मॉडल ऑफ गर्वनेंस
  • नरेन्द्र मोदी – अ पॉलिटिकल बायोग्राफी
  • द मैन ऑफ द मोमेंट: नरेन्द्र मोदी
  • द नमो स्टोरी-अ पॉलिटिकल लाइफ
  • नरेन्द्र मोदी: द गेमचेंजर

वाकई भारत की राजनीति में मोदी अपने कुशल नेतृत्व से  देशवाशियों के नजर में हीरो नं. 1 बने हुए है…उनके उज्जवल भविष्य के लिए ज्ञानी पंडित की पूरी टीम कामना करती है।

“दिल्ली के तख्त तक पहुंचने के लिए, आवाम के दिलों में उतरना पड़ता है, कोई यूं ही नहीं बन जाता युग पुरूष, सालों कर्म योगी बनकर तपना पड़ता है।।”

31 thoughts on “नरेन्द्र मोदी की जीवनी”

' src=

आपका यह आर्टिकल मैंने पूरा पढ़ा है आपने नरेंद्र मोदी जी के बारे में काफी बहुत से अच्छी बातें लिखी है पढ़कर काफी अच्छा लगा आपने जो आर्टिकल लिखा है उसके लिए धन्यवाद इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ी होगी मैं समझ सकता हूं। क्यों कि मैं भी आर्टिकल लिखता हूं और मैंने भी नरेंद्र मोदी जी के बारे में एक आर्टिकल लिखा है इस आर्टिकल में मैंने विस्तार से बताएं नरेंद्र मोदी जी का जीवन जहां से शुरू हुआ था और जहां पर अभी चल रहा है अभी तक की पूरी दास्तान लिखी हुई है बहुत ही कम शब्दों में उस आर्टिकल में आपको नरेंद्र मोदी जी के बारे में A to Z सारी इनफार्मेशन कवर की गई है

' src=

नारेंद्र मोदी जैसा नेता शायद ही भारत में कभी पैदा हो।

' src=

PM modi is very nice person……we feel proud.

' src=

detailed information always………………

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Narendra Modi Biography in Hindi – प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की जीवनी

इंडिया बायोग्राफी हिन्दी में आपका स्वागत है, इस बायो लेख में आप देश दुनिया में मशहूर नेताओं में सुमार भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जीवन परिचय (Narendra Modi Biography in Hindi) से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए जान लेते हैं की नरेन्द्र मोदी जी कौन हैं?

मोदीजी के बारे में इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड –

  • Narendra Modi News
  • Narendra Modi Age
  • Modi Twitter Account
  • PM Modi Movie
  • Man vs Wild Modi
  • Modi Birthday
  • Narendra Modi Education
  • Modi Biopic
  • Modi Speech Today
  • Narendra Modi Biography in Hindi
  • Narendra Modi in Hindi
  • Who is Narendra Modi
  • Mother of Narendra Modi

Narendra Modi Biography in Hindi – सामान्य जीवन परिचय

narendra modi biography in hindi

दुनिया के मशहूर नेताओं में शुमार भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान गुजरात), भारत में हुआ था। इनके पिता जी का नाम स्व० दामोदरदास मूलचंद मोदी था, माता का नाम हीराबेन है जो गुजरात में रहती है, और हाल ही में इन्होने अपनी उम्र का सैकड़ा पूरा किया है, मोदी जी पांच भाई और एक बहन है।

मोदी जी के भाई और बहन –

  • सोमा (स्वास्थ्य विभाग से अवकाश प्राप्त अधिकारी)
  • अमृत मोदी (72) (खराद मशीन प्रचालक)
  • नरेंद्र दामोदर दास मोदी (भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री)
  • प्रहलाद (अहमदाबाद में एक दूकान चलाते हैं)
  • पंकज (सूचना विभाग, गाँधीनगर हेडक्वार्टर में क्लर्क)
  • बहन – वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी

संछिप्त परिचय –

narendra modi

  • नाम – नरेंद्र दामोदर दास मोदी (भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री)
  • उपनाम – नमो,
  • जन्म – 17 सितंबर 1950
  • जन्म स्थान – वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान गुजरात), भारत
  • गृहनगर – वडनगर, गुजरात, भारत
  • जाति – मोध घंची (तेली समुदाय) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • धर्म – हिन्दू
  • Modi Height – 1.7 m
  • चुनाव क्षेत्र ‎ – ‎वाराणसी
  • राजनीतिक दल‎ – ‎भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  • प्रोफेशन – राजनेता
  • योग्यता – राजनीति शास्त्र से MA
  • राजनीति में पहली बार – वर्ष 1985 में
  • पिता का नाम – स्व० दामोदरदास मूलचंद मोदी
  • माता का नाम – हीराबेन
  • भाई – बहन – 6
  • पत्नी – जसोदाबेन चिमनलाल
  • Narendra Modi Net Worth (कुल सम्पति) – Rs 2.5 Cr.
  • वर्तमान पता – 7 लोक कल्याण मार्ग (7RCR Delhi)
  • मोदी पर बनी मूवी – PM Narendra Modi (2021) – IMDb

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) Profile & Blog

  • नरेंद्र मोदी आधिकारिक वेबसाइट – narendramodi.in
  • मोदी फेसबुक पेज
  • मोदी जी का ट्विटर अकाउंट  (58.3M Followers)
  • Narendra Modi Instagram (42.3M Followers)

नरेंद्र मोदी की पसंदीदा चीजें –

  • मोदी को योग करना और पुस्तकें पढ़ना अच्छा लगता है।
  • पसंदीदा राजनेता – श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी
  • पसंदीदा नेता – महात्मा गाँधी, स्वामी विवेकानंद
  • भारतीय सेना को बहुत पसंद करते है मोदी।
  • पसंदीदा भोजन – Besan’s Khandvi
  • पसंदीदा पुस्तकें – “Bhagwat Geeta”, “Autobiography of Benjamin Franklin” “Pollyanna” Mr. Barack Obama Books
  • पसंदीदा कारें – BMW 7-Series 760 Li luxury sedan
  • ‘भाभी की चूड़ियां’ का गाना मोदी जी को पसंद था।
  • पसंदीदा क्रिकेटर – विराट कोहली
  • पसंदीदा एक्टर – अक्षय कुमार

नरेंद्र दामोदर दास मोदी का परिवार – मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की उनके परिवार में कुल 8 लोग थे जो 40×12 के कमरे में रहते थे। उस ज़माने में उनका एक छोटा सा घर हुआ करता था, जो उनके लिए पर्याप्त था ऐसा मोदी जी ने एक इंटरव्यू में बताया था। मोदी जी बताते है की दिन की शुरुआत सुबह पांच बजे हो जाती थी, वो बताते है की उनकी मां पढ़ी-लिखी नहीं थी पर भगवान की कृपा से उनके पास एक खास तरह का ज्ञान था, जो नवजात शिशुओं की हर तकलीफ को तुरंत समझ जाती थी, सब लोग आज भी उसको बहुत प्यार करते है।

नरेंद्र मोदी की शिक्षा – (Narendra Modi Biography in Hindi)

मोदी की प्रांरभिक शिक्षा उनके घर के पास एक स्कूल में हुई थी, बाद में वो उच्च माध्यमिक विद्यालय, वडनगर, गुजरात से अपनी आगे की पढ़ाई किये 12वी पास करने के बाद मोदी जी गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, में पढ़ाई के लिए गए वहां से मोदी ने बी० ए०, राजनीति शास्त्र (दूरस्थ शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से – जिसको आज इग्नू कहा जाता है) से किया बाद में वो एम० ए०, राजनीति शास्त्र (गुजरात विश्वविद्यालय से) से किये।

नरेंद्र दामोदर दास मोदी की राजनितिक यात्रा – (Narendra Modi Biography in Hindi)

  • वर्ष 1988 में मोदी को बीजेपी गुजरात यूनिट के संगठन का सचिव बनाया गया था।
  • वर्ष 1995 में मोदी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय सचिव पद पर चुना गया था।
  • मई 1998 में मोदी बीजेपी गुजरात के महासचिव बने थे।
  • 3 अक्टूबर 2001 को, पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने, और 2014 तक मुख़्यमंत्री बने रहे।
  • वर्ष 2014 के आम चुनाव में इनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित किया गया था।
  • उसी साल (2014) ये वाराणसी से चुनाव लोकसभा का चुनाव लड़े और बंपर जीत हासिल किये।
  • 26 मई को 2014 को यह देश के चौदहवें प्रधानमंत्री बने।
  • तब से आजतक वो देश प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत है।
  • उनकी प्रसिद्धि को देखकर लगता है की वो अभी लम्बे समय तक देश के प्राइम मिनिस्टर बने रहेंगे।

मोदी का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सफर –

rrs me modi

  • बताया जाता है की नरेंद्र मोदी जब 8-9 वर्ष के थे, तब उनको मामूल चला की आरएसएस क्या है और वो उसके संपर्क में आए। वर्ष 1967 में 17 साल की उम्र में मोदी ने आरएसएस ज्वाइन किया था। वर्ष 1971 में मोदी औपचारिक रूप से आरएसएस में शामिल हो गये थे।
  • मोदी लगभग 10 वर्षों तक आरएसएस में सक्रिय रहे, वर्ष 1980 के बाद से वो राजनीति में आना शुरू कर दिए थे जिसकी वजह से वो आरएसएस में ज्यादा टाइम नहीं दे पाते थे सदस्य के रूप में मोदी आज भी आरएसएस के मेंबर है।
  • मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की जब वो आरएसएस में थे तो उन्होंने सुबह जल्दी उठना, झाड़ू लगाना, बर्तन धोना जैसे काम भी किये थे।
  • मोदी ने इंटरव्यू में कहा था की जब वो पहली बार अहमदाबाद आये थे तब वो अपने चाचा की एक कैंटीन में काम शुरू किया था, वो बताते है की यही से उनकी जिन्दगी को एक नई राह मिली थी।
  • अपने चाचा की सहायता के समय ही वो राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से जुड़े और एक स्टार पूर्णकालीन प्रचारक बनकर दुनिया के सामने आये।
  • मोदी सुबह में आरएसएस कार्यालय में चाय भी बनाते थे और लोगों को पिलाते भी थे। (एक इंटरव्यू में मोदी द्वारा)
  • आरएसएस में रहने के दौरान ही मोदी ने जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए, पांच दिन हिमालय में बताने का फैसला लिया था, और वह इसके लिए खुद खर्चा किये थे।
  • वर्ष 1967 में मोदी ने उत्तरी और उत्तर-पूर्वी भारत में यात्रा के दौरान लगभग दो साल बिताए थे।
  • आरएसएस में अपने जीवन का एक लम्बा समय ब्यतीत करने के बाद मोदी राजनीति की दुनिया में चले आये और मुख़्यमंत्री से लेकर प्रधानमन्त्री तक का सफर पूरा किया।

Narendra-Modi-as-a-traveller

मोदी चायवाला का सफर –

वर्ष 2014 के आम चुनाव से पहले भारत के अधिकांश लोग ये नहीं जानतें थे की मोदी कभी चायवाला की तरह काम करते थे, चुनाव में रैली के दौरान मोदी ने चाय पर चर्चा जैसा कम्पैन चलाया था उसी के बाद से लोगों में मोदीजी के चायवाला होने के बारे में जानने की उत्सुकता बड़ी और लोग मोदी को चायवाला के नाम से जानने लगे।

बताया जाता है जब मोदी युवा थे तो वह, वडनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित अपने पिता के टी-स्टाल (चाय की दूकान) पर उनका हाथ बंटाया करते थे। ऐसा भी कहा जाता है की मोदी कुछ दिन अपने चाचा की कैंटीन में भी काम किये थे। शुरुआत के दिनों में जब मोदी चाय की दूकान पर काम के लिए आया करते थे वो उनको हिंदी नहीं आती थी, लोगों को चाय देते – देते मोदी ने हिंदी बोलना सिखा था ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था।

मोदी जी ने चुनाव में कई बार ये बातें कही है की वो किसी ज़माने में अपने पिता के साथ वडनगर स्टेशन पर चाय की दुकान पर काम किया करते थे। यही मोदी के चायवाला होने की कहानी है।

विवाद – (Narendra Modi Biography in Hindi)

  • 27 फ़रवरी 2002 को गुजरात में स्थित गोधरा कांड मोदी के जीवन का सबसे बड़ा विवाद रहा जिसमें इनको एक लम्बे समय के बाद कोर्ट से क्लीनचिट मिली थी।
  • गोधरा काण्ड में बारे में पूरी जानकारी के लिए आप विकिपीडिया का यह हिंदी पेज पढ़ सकते है।
  • वर्ष 2014 में, नानावती रिपोर्ट ने मोदी को दोषमुक्त घोषित कर दिया था, साथ में कोर्ट ने भी इनको क्लीनचीट दे दी थी।
  • इशरत जहाँ फर्जी इनकाउंटर के पीछे भी नरेंद्र मोदी को दोषी माना जा रहा था मगर वो साफ निकले इसमें इनका कोई दोष नहीं था।
  • वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी सांसद के लिए फॉर्म भरने गए थे तो उन्होने उसमें अपनी पत्नी के नाम का जिक्र किया था जिसकी वजह से पूरे भारत और मीडिया में इनके वैवाहिक जीवन के बारे में लोगों ने कई सवाल उठाये थे, जब की इन्होंने बताया था की वो अपनी पत्नी को देश और समाज के लिए त्याग किये थे।
  • मोदी के त्याग और बलिदान की कहानी बहुत लम्बी है अगर वो अपना सबकुछ नहीं त्यागे होते तो आज भारत ऐसा नहीं हो पता जैसा दुनिया में आज भारत की पहचान बन पायी है। एक अच्छे नेता की यही निशानी होती है लोग तो भगवान को भी भला बुरा कह देते है मोदी तो फिर भी इन्सान है।
  • गुजरात दंगों में नाम जुड़ने के बाद दुनिया का सबसे पावरफुल देश अमेरिका ने मोदी के वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया था।हालाँकि, 2014 में जब मोदी भारत के प्रधानमन्त्री बने तो अमेरिका ने प्रतिबंध हटा लिया था।
  • स्नूपगेट कांड के तहत मोदी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
  • वर्ष 2015 में, 10 लाख का सूट (जिस पर उनका नाम अंकित था) पहनने के लिए उनकी खूब आलोचना हुई थी।

मोदी का निजी जीवन (Personal Life)

  • बचपन में मोदी सेना में जाने का सपना देखा करते थे वो सोचते थे की वो भी एक दिन एक जवान होकर देश की सेवा करेंगे, मगर बाद में आरएसएस में आये, और जीवन ने एक अलग ही रास्ता चुन लिया जो आज देश के प्रधानमन्त्री तक ले आया।
  • मोदी स्वभाव से बहुत ही नरम है वो कभी गुस्सा नहीं करते है सभी से प्रेम भाव से मिलाना मोदी की सबसे अच्छी जीवन शैली है आज भी जब वो किसी से मिलते है तो लोग उनके बात और स्वभाव के बारे में बहुत अच्छा बताते है।
  • मोदी आज भी अपनी मां से मिलने गुजरात जाया करते है वो अपनी माँ से सबसे ज्यादा प्यार करते है उसके बाद वो अपने देश से प्रेम करते है सबका साथ सबका विकास को लेकर चलना उनका उद्देश्य है।
  • मोदी जहाँ भी रहे लोगों ने उनके जीवन और स्वभाव की प्रसंशा ही की आज पूरा भारत और दुनिया सभी लोग मोदी को पसंद करते है यह आज की दुनिया पॉपुलर नेता और देश के प्रधानमन्त्री है।

मोदी का मुख़्यमंत्री से प्रधानमन्त्री तक का सफर (2001-2021 जारी है )

  • बताया जाता है की अटल और आडवाणी की बदौलत ही मोदी को मुख़्यमंत्री बनने का अवसर मिला था।
  • आडवाणी ने ही मोदी को वहां रहने को कहा था क्योंकि अटल जी मोदी को दिल्ली की राजनीति में ले आना चाहते थे।
  • वर्ष 2001 में मोदी गुजरात के मुख्यमन्त्री बने तब से 2014 तक वो गुजरात के सी एम रहे।
  • वर्ष 2014 में बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनको प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार के लिए चुना था।
  • इस बात की किसी को खबर नहीं थी की आने वाले चुनाव में बीजेपी मोदी को अपना चेहरा बना सकती है।
  • फिर क्या हुआ, मोदी की लहर आ गयी मोदी ने 2014 के आम चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां की जनता ने उनका फुल सपोर्ट किया और वो चुनाव जीत गए।
  • 26 मई 2014 को, नरेंद्र दामोदरदास मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जो स्वतंत्र भारत में पैदा हुए थे।
  • तब से आज तक वो देश के प्रधानमन्त्री के पद पर कार्यरत है वर्ष 2019 में मोदी दुबारा देश के पी एम बने।

नरेंद्र मोदी से जुडी कुछ और रोचक जानकारी –

  • किसी ज़माने में नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से “छवि प्रबंधन एवं जन संपर्क (ईमेज मैनेजमेंट एण्ड पब्लिक रिलेशंस)” में तीन महीने का कोर्स किया था।
  • अपने शासन काल में मोदी ने कभी भी अपने किसी परिवार को अपना सरकारी आवास साझा नहीं किया।
  • छोटी उम्र में नरेंद्र मोदी का विवाह जशोदाबेन के साथ हो गया था।
  • आरएसएस में ज्वाइन होने के बाद पहला काम अहमदाबाद स्थित RSS हेडक्वार्टर के फर्श पर पोंछा लगाने का था।
  • वडनगर रेलवे स्टेशन पर मोदी के पिताजी की चाय की दुकान थी।
  • नरेंद्र मोदी किसी ज़माने में एक यात्री के रूप में भी थे।
  • मोदी 17 वर्ष की आयु में मोदी ने गृह त्याग दिए थे।
  • नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद के बहुत बड़े अनुयायी हैं।
  • नरेंद्र मोदी ट्विटर (Twitter) पर दुनिया में तीसरे सबसे बड़े फोल्लोवेर वाले ब्यक्ति है। पहले पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और दूसरे नंबर पर अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैं।
  • मोदी, ज्यादातर बिना क्रीज वाले कपड़े पहनते हैं।
  • कई देशों के प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति मोदी के अच्छे दोस्त भी है।
  • वर्ष 2010 में, मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान, Gujarat विश्व का दूसरा सर्वोच्च राज्य बन गया था।
  • मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने अपने वर्ष के कार्यकाल के दौरान एक दिन का भी अवकाश (छुट्टी) नहीं लिया था।
  • ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट पर मोदी के फोल्लोवेर सभी नेताओं से ज्यादा है।
  • बताया जाता है की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, बराक ओबामा के साथ मोदी की घनिष्ट मित्रता है।
  • 28 सितंबर 2014 को, न्यू यॉर्क (New York) के मैडिसन स्क्वैर गार्डन (Madison Square Garden) में नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया था।
  • 8 नवंबर 2016 को, भारतीय प्रशासन के इतिहास का सबसे आश्चर्यजनक फैसला लेते हुए, नरेंद्र मोदी ने भारत में नोटबंदी का ऐलान कर दिया था।
  • नरेंद्र मोदी अपने हस्ताक्षर हमेशा हिंदी (देवनागरी लिपि) में ही करते हैं।

नरेंद्र मोदी भारत के एक ऐसे महान और पॉपुलर नेता है, जिनके बारे में जितना लिखा जाय कम ही होगा, Narendra Modi Biography in Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

1hindi.com new logo 350 90

नरेन्द्र मोदी की जीवनी Narendra Modi Biography in Hindi

इस लेख में आप नरेन्द्र मोदी की जीवनी Narendra Modi Biography in Hindi हिन्दी में पढेंगे। इसमें उनका परिचय, जन्म और प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, राजनीतिक करियर, प्रधानमंत्री के रूप में कार्य, नोटबंदी, योजनायें, निजी जीवन, उपलब्धियां तथा कोरोना काल में नियमों को सम्मिलित किया गया है।

Table of Content

वर्तमान समय में पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की बात करें, तो उसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। भारत में नरेंद्र मोदी एक ऐसा नाम है, जिससे हर कोई भलीभांति परिचित है। 

नरेंद्र मोदी अपने किए गए विकास कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। वे देश के एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने बेहद गरीबी में जीवन बिताया और आगे चलकर देश को पूरी दुनिया में ख्याति दिलाई है। 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार पूर्ण बहुमत प्राप्त करके बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए। 

अपने कार्यकाल में उन्होंने कई हितकारी कार्य किए, जिसके कारण उन्हें दोबारा से भारत की जनता ने प्रधानमंत्री के लिए चुना। प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ने से पहले नरेंद्र मोदी 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी 15वें प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत हैं।

नरेंद्र मोदी अक्सर अपने लिए गए बेहतरीन निर्णयों के कारण प्रसिद्धि में बने रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। 

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में जितने बड़े बदलाव किए हैं, वह पहले कभी नहीं हुए थे। अपनी बेहतरीन रणनीति के कारण उन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बहुत मजबूत स्वरूप प्रदान किया है।

नरेन्द्र मोदी का जन्म और प्रारंभिक जीवन Birth and early life of Narendra Modi in Hindi

तत्कालीन बॉम्बे राज्य जो अब वर्तमान गुजरात राज्य में आता है, वहां मेहसाणा जिले के वडनगर नामक छोटे से गांव में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 के दिन हुआ था। 

नरेंद्र का जन्म एक अन्य पिछड़े वर्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी तथा माता का नाम हीराबेन मोदी है। जब नरेंद्र का जन्म हुआ, तब उनके परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कुछ खास नहीं थी। 

उनके पिता रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का कार्य करते थे। जब नरेंद्र थोड़े बड़े हुए तो वह भी प्रतिदिन अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में उनकी मदद किया करते थे। उनकी माता घर का खर्च चलाने के लिए दूसरों के घरों में जाकर घर के कार्य करती थी।

नरेंद के माता-पिता धर्म-कर्म में विश्वास रखते थे, जिसके कारण आगे चलकर उनके अंदर भी अध्यात्म और सामाजिक कार्य के विचार समाहित हुए। 

एक पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने के कारण उनका विवाह 18 वर्ष की छोटी उम्र में ही जशोदाबेन के साथ हुआ। हालांकि उन्होंने परिवारवाद को पीछे छोड़ कर अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगाने का विचार किया। 

बचपन में नरेंद्र की रूचि नाट्य कला में रही है। जब कभी भी गांव में रामलीला या रामायण की नाट्य कला आयोजित की जाती थी, उसने मोदी बचपन में जरूर भाग लिया करते थे। धर्म-कर्म के माहौल में रहने के परिणाम स्वरूप वे अपना जीवन राष्ट्र के लिए निछावर करने की इच्छा रखते थे। 

ऐसा कहा जाता है कि राजनीति में प्रवेश करने से पहले मोदी बहुत कम उम्र में ही साधु संगति करके वनवास लेना चाहते थे, लेकिन एक संत ने उन्हें समाज निर्माण का कार्य करने की सलाह दी और तभी से मोदी ने अपने प्रारंभिक जीवन की शुरुआत समाज सेवा से किया।

नरेन्द्र मोदी की शिक्षा Narendra Modi’s education in Hindi

नरेंद्र मोदी की प्रारंभिक शिक्षा वड़नगर के एक स्थाई विद्यालय में संपन्न हुई है। सन 1967 आते-आते मोदी जी ने हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा प्राप्त कर ली। परिवार को चलाने के लिए वैसे ही माता-पिता को इतनी मजदूरी करनी पड़ती थी, जिससे दो वक्त की रोटी कमाई जा सके। 

हालांकि नरेंद्र मोदी बचपन में एक होनहार छात्र थे, लेकिन परिस्थितियों के आगे भला कौन क्या कर सकता है। पिता के कमाई में हाथ बटाने के साथ ही नरेंद्र ने अपनी शिक्षा संपन्न की जिसके पश्चात उनका झुकाव अध्यात्म की तरह हुआ।

ऐसा बताया जाता है, कि जब मोदी युवा थे, तब उन्होंने हिमालय और ऋषिकेश जैसे आध्यात्मिक स्थलों का दर्शन किया। यह जगह उन्हें इतना पसंद आया कि साधु संतो के संग उन्होंने दो वर्ष जितना लंबा समय वही ठहर कर आध्यात्मिक गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की। 

जब नरेंद्र मोदी अपने घर वापस लौटे तो माता के आग्रह करने पर उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी में दाखिला करा लेकर अपने आगे की शिक्षा जारी रखी। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

नरेंद्र मोदी को बचपन में अच्छे और जानकारी वर्धक पुस्तकें पढ़ने का बहुत शौक था। अपने साक्षात्कारों में मोदी जी बताते हैं, कि कैसे वे पुस्तकालयों में अपने जिज्ञासा को शांत करने के लिए घंटों का समय बिता दिया करते थे। पुस्तके पड़ने के कारण ही शायद मोदी जी की बोलने की कला बेहतरीन है।

नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक करियर की शुरुवात Narendra Modi’s political career in Hindi

शिक्षा पूरी करने के पश्चात नरेंद्र मोदी का झुकाव राजनीति की तरफ हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मोदी ने सेवा प्रदान किया, जिसके बाद वह अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जुड़ने के लिए गए। 

मोदी जी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ही शुरू की। पहले चरण में उन्होंने एक प्रचारक के रूप में पूरे देश में आर.एस.एस का प्रचार किया। 

जब भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी, तब उन्होंने अपने कार्यकाल में आपातकाल की घोषणा की थी। वैसे ही कांग्रेस पार्टी का आरएसएस से छत्तीस का आंकड़ा रहता था, जिससे जब तक पूरे देश में आपातकाल लागू था, उतने समय के लिए सभी आरएसएस कार्यकर्ताओं और विपक्षी पार्टियों को किसी जगह छुपना पढ़ा था। 

उस दौरान कई लोग जेल भेज दिए गए थे, इसी समय नरेंद्र मोदी भी अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ समय के लिए अंडर ग्राउंड हो गए थे।

देश में लोगों के मूलभूत अधिकारों को कुचलने वाली आपातकाल का विरोध नरेंद्र मोदी ने सक्रिय रूप से किया था। कॉन्ग्रेस का विरोध करने के लिए उन्होंने कई रास्ते अपनाए, जिसके दौरान ही नरेंद्र मोदी अन्य पार्टियों की नजर में आ गए। 

नरेंद्र मोदी के कार्य से प्रभावित होकर आर.एस.एस ने उन्हें बड़े पद का कार्यभार सौंपा, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। यही वह समय था, जब नरेंद्र मोदी खुलकर राजनीति में आगे आए थे। 

धीरे धीरे मोदी पूरे देश में एक जाना माना चेहरा बनते जा रहे थे। देश में विरोधी पार्टियों द्वारा हो रहे खुलेआम अत्याचारों के विरुद्ध मोदी जी ने राजनीति में आने का विचार किया और 1987 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया। 

पार्टी में रहकर नरेंद्र मोदी ने अमदाबाद नगर पालिका के चुनाव के लिए खड़े हुए, जिसके बाद भाजपा को बड़े वोटों से जीत मिली। इसके बाद बीजेपी ने अपने आने वाले कई चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया।

प्रधानमंत्री के पद पर राजनीतिक करियर Political career as Prime Minister in Hindi

मोदी जी भारतीय जनता पार्टी के लिए एक भाग्यशाली उम्मीदवार  साबित हुए हैं, जिन्होंने बीजेपी को शून्य से लेकर ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। जैसे-जैसे भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती गई, वैसे ही नरेंद्र मोदी का राजनीतिक पद भी बढ़ता चला गया। 

अपने दूर दृष्टिता और विवेक के बलबूते पर मोदी जी ने प्रधानमंत्री के पद को अपने नाम किया। प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर 2001 से लेकर 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वे प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लिया।

आजादी के बाद भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कुछ सालों के अंदर ही अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन इत्यादि जैसे कई विकसित देश अब भारत को बहुत मान सम्मान देते हैं। 

भारत की छवि अब दिन-ब-दिन एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरता दिखाई दे रही है, जो कि हर एक भारतीय के लिए बड़े ही गर्व की बात है। भारतीय अर्थव्यवस्था , शिक्षा , संस्कृति, स्वास्थ्य इत्यादि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने अपना विशेष ध्यान दिया है। 

2019 के लोकसभा चुनाव में जब मोदी जी वापस प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए, तो पूरे देश में उनके समर्थकों का जश्न हर जगह छाया था। मोदी जी ने देशवासियों को जो कुछ भी वादा किया था, वह अब पूरा होता दिखाई दे रहा है।

देश के विभिन्न संप्रदायों को साथ लेकर एक नए भारत का निर्माण करने की मोदी कि यह विचारधारा लोगों को बहुत प्रभावित करती है। नरेंद्र मोदी जब भी दुश्मनों पर आक्षेप करते हैं, तब वे यह जरूर कहते हैं कि पहली बात भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन यदि भारत को कोई छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं। 

यानी अब भारत दुश्मनों की चमचागिरी न करके सीधे उसकी आंख में आंख डालकर भारत माता की जय का उद्घोष करता है। भारत के सबसे नाजुक राज्य जैसे जम्मू और कश्मीर जहां आतंकवाद जैसी घटनाएं प्रतिदिन होती रहती हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिकल 370 और 35a खत्म करके वहां रहने वाले सभी लोगों को बहाल किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब हमारा देश पाकिस्तान, चीन और अन्य दुश्मन देशों को पलटवार करने में कतई नहीं कतराता है।

हालांकि अपने कुछ निर्णयों के कारण प्रधानमंत्री मोदी हमेशा विवादों में घिरे भी रहते हैं। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिदिन देश को आगे बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ नई नीतियां लाते ही रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी Note ban by Prime Minister Narendra Modi in Hindi

भारत में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया नोटबंदी एक ऐतिहासिक कदम था। 8 नवंबर 2016 के दिन नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया की सहायता से देशवासियों को नोटबंदी होने की सूचना दी थी, जिसके बाद पूरे देश में भूचाल आ गया था। 

अचानक से रातों-रात नोटबंदी का समाचार सुन हर कोई कौतूहल में था। किसी भी देश में नोटबंदी एक बहुत बड़ा निर्णय होता है, जो वहां के अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है। 

नोटबंदी की सूचना सीधे प्रधानमंत्री द्वारा लोगों तक पहुंचाई गई इससे पहले नोटबंदी से जुड़ी हुई कोई भी खबर लोगों को नहीं पता थी। एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया था, कि अचानक से नोटबंदी के इस कदम के कारण देश की कई फ़ीसदी नकद बेकार हो गए थे। 

इस निर्णय के बाद मोदी जी के खिलाफ कई लोगों ने आंदोलन किए और उनके पुतले जलाकर आक्रोश जाहिर किया गया। वही देश में कुछ लोग ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया। 

इतने बड़ी जनसंख्या वाले देश में यूं अचानक से आर्थिक बदलाव के कारण बैंक और एटीएम के सामने लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगती थी। भीड़ के अफरा तफरी में कई लोगों को चोट भी पहुंची थी। 

भारत सरकार ने अपने इस कदम के पीछे यह हवाला दिया की यदि नोटबंदी की गोपनीयता पहले से नहीं बनाई गई होती तो देश में काले धन के कुबेर अपनी संपत्ति को अवैध तरीके से सफेद करवा लेते। कॉन्ग्रेस जैसे कई बड़े राजनीतिक पार्टियों ने मोदी जी के इस फैसले का बहुत विरोध किया था।

PM Modi Official Website- https://www.narendramodi.in/

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए प्रमुख योजनानाएं Major schemes launched by Prime Minister Narendra Modi in Hindi

सन 2014 से जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर आए, तभी से उन्होंने बहुत सारी योजनाओं का शुभारंभ किया है। इन विविध योजनाओं का उद्देश्य लोगों के कल्याण और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का है।

देशवासियों को विविध सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न सेवाएं, रोजगार के साधन, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा इत्यादि से जुड़े हुए योजनाएं लाई गई।

योजनाओं में सबसे प्रसिद्ध आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना है, जो 12 नवंबर 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के नेतृत्व में लाई गई थी। इस योजना का परिणाम कोरोनावायरस के समय बखूबी देखा जा सकता था, जब लोग विदेशी चीजों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपना रहे थे। 

प्रधानमंत्री ने किसानों, महिलाओं, युवाओं गरीबों, इत्यादि सभी देशवासियों के लिए बड़े ही कल्याणकारी योजनाएं लाई हैं, जिनमें कुछ प्रमुख योजनाएं निम्नलिखित हैं –

महिलाओं के लिए कुछ प्रमुख योजनाएं 

  • उज्जवला योजना
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
  • फ्री सिलाई मशीन योजना
  • सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
  • सुकन्या योजना 

किसानों के लिए कुछ प्रमुख योजनाएं

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • मत्स्य संपदा योजना
  • पीएम किसान मानधन योजना
  • ऑपरेशन ग्रीन योजना
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना
  • फ्री सोलर पैनल योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

गरीब परिवारों के लिए प्रमुख योजनाएं

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
  • ग्रामीण आवास योजना
  • स्वामित्व योजना
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
  • इंदिरा गांधी आवास योजना 
  • विवाद से विश्वास योजना 
  • आयुष्मान सहकार योजना

अन्य प्रसिद्ध योजनाएं

  • पीएम वाणी योजना
  • प्रधान मंत्री रोजगार योजना
  • मुद्रा लोन योजना
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • डिजिटल इंडिया प्रोग्राम
  • मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट 

नरेन्द्र मोदी का निजी जीवन Personal life of Narendra Modi in Hindi

मोदी जी वर्तमान समय में अपने परिवार से अलग रहते हैं। उनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है तथा माता हीराबेन अपने मात्र स्थान पर रहती हैं। 

राजनीति में ऐसा कम ही देखा जाता है, जब किसी प्रधानमंत्री के सगे रिश्तेदार एक सामान्य रोजगार से अपना जीवन चलाते हैं। यदि मोदी जी के भाइयों की बात करें, तो उनमें कोई रिक्शा ड्राइवर है, तो कोई किराने की दुकान चलाते हैं। 

वास्तव में प्रधानमंत्री बेहद सादगी भरा जीवन जीते हैं। अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोदी जी सवेरे उठकर योगा प्राणायाम जरूर करते हैं, जिसे उन्होंने कई बार देशवासियों को बताया भी है। 

तमाम राजनेताओं से बिल्कुल अलग नरेंद्र मोदी का कोई वारिश नहीं है। प्रधानमंत्री देश के सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य समझते हैं। 

नरेन्द्र मोदी जी की उपलब्धियां Achievements of Narendra Modi in Hindi

जैसा कि पहले बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। दुनिया भर के कई छोटे बड़े देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मानों से वशीभूत किया है। 

अमेरिका, सऊदी, अरब, इजरायल, यूएई, रूस, अफगानिस्तान, सिंगापुर, फ्रांस, ब्रिटेन, इत्यादि कई बड़े देशों ने अपने सर्वोच पुरुस्कारों से प्रधानमंत्री को सम्मानित किया है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना काल में नियम और कार्य Rules and actions during the Corona period by Prime Minister Narendra Modi in Hindi

कोरोना महामारी पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा संकट साबित हुआ है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों ने कोरोना के सामने घुटने टेक दिए।

जब भारत में कोरोना वायरस के पहले लहर ने दस्तक दिया था, उसके पहले ही नरेंद्र मोदी ने अपने दूरदर्शिता के बलबूते पर देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। करीब 2 महीने से भी अधिक समय तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा था, जिसके बाद धीरे-धीरे लॉकडाउन को धीमा किया गया।

इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आश्वासन दिया था और साथ मिलकर कोरोना को हराने का प्रयास किया। लोगों का मनोबल बनाए रखने के लिए मोदी जी ने कई मजेदार रास्ते अपनाए थे। 

कुछ मिनट के लिए पूरे भारत में लाइट बंद करके मोमबत्ती या दिया जलाकर एकता का प्रदर्शन करने के लिए मोदी जी ने देशवासियों से निवेदन किया था।

प्रारंभ में भारत के अनुभवी वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने मिलकर कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया, जिसके पश्चात कई देशों को वैक्सीन की सप्लाई की गई। कुछ समय पश्चात देश में आवश्यक ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर्स और वैक्सिंस की कमी पड़ गई थी, जिसके कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई। 

इस घटना के बाद भारत की हालत बहुत खराब हो गई, जिसके सहायता में दुनिया के कई देशों ने अपने यहां से आवश्यक सामग्रियों को भारत भेजा था। वैक्सीन मैत्री के स्कीम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के कई छोटे बड़े देशों को वैक्सीन सप्लाई कर रहा है। 

Featured Image – Flickr ( Narendra Modi )

narendra modi full biography in hindi

नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।

Similar Posts

डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जीवनी Dr Rajendra Prasad Biography Hindi

डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जीवनी Dr Rajendra Prasad Biography Hindi (1st राष्ट्रपति – भारत)

हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय Harishankar Parsai Biography in Hindi

हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय Harishankar Parsai Biography in Hindi

शिर्डी के साईं बाबा का इतिहास व कहानी Shirdi Sai Baba History Story in Hindi

शिर्डी के साईं बाबा का इतिहास व कहानी Shirdi Sai Baba History Story in Hindi

मेक इन इंडिया पर भाषण Speech on Make in India Hindi

मेक इन इंडिया पर भाषण Speech on Make in India Hindi

डॉ. ज़ाकिर हुसैन का जीवन परिचय Dr. Zakir Hussain Biography in Hindi

डॉ. ज़ाकिर हुसैन का जीवन परिचय Dr. Zakir Hussain Biography in Hindi

डोनाल्ड ट्रम्प 2016 Elect. अमरीकी राष्ट्रपति Donald Trump Biography in Hindi

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीवनी US President Donald Trump Biography in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

Ham aap k bicharo se prabhavit h app Phir pm bane .mae rajkumar pal sitapur Maholi chinhara up India.

Narendra modi is the greatest P.M Of our country.we should elect him, again for fully terrorism free and devloped country. Jay hind… Jay bharat…..

Bahut ache vichaar he appke

IMAGES

  1. Narendra Modi Biography in Hindi

    narendra modi full biography in hindi

  2. narendra-modi-biography-in-hindi

    narendra modi full biography in hindi

  3. Narendra Modi Biography

    narendra modi full biography in hindi

  4. Narendra Modi biography In Hindi Prime Minister Of India & BJP Leader

    narendra modi full biography in hindi

  5. Narendra Modi biography In Hindi

    narendra modi full biography in hindi

  6. नरेंद्र मोदी जीवन परिचय

    narendra modi full biography in hindi

VIDEO

  1. Narendra modi biography #narendramodi #knowledge #biography #motivation

  2. Narendra Modi Full Attitude Videos 🥵 || Pm Modi Attitude || Pakistani Reaction

  3. Narendra Modi speaking on the Gujarat 2012 elections

  4. Narendar modi biography in hindi/नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय #pmmodi #मोदी #biography #शोर्ट्स #yt

  5. Narendra Modi Biography

  6. PM Narendra Modi Full Attitude Videos 🥵 || PM Modi Dangerous Attitude || Pakistani Reaction

COMMENTS

  1. नरेन्द्र मोदी

    नरेन्द्र दामोदरदास मोदी [a] (उच्चारण सहायता·सूचना, गुजराती: નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી; जन्म: भारांग: भाद्रपद शुक्ल षष्ठी १९०७/ ग्रेगोरी कैलेंडर: सितम्बर 17 ...

  2. नरेंद्र मोदी की जीवनी: बचपन, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक जीवन, और तथ्य

    narendra modi biography in hindi. ... narendra modi biography in hindi narendra modi date of birth narendra modi education narendra modi family narendra modi full name narendra modi ki jivani narendra modi qualification narendra modi wiki narendra modi wikipedia Narendra Modis biography Prime Minister Narendra Modi नरेंद्र ...

  3. पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

    Narendra Modi Biography in Hindi:-नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ है .उन्होंने जिस प्रकार अपने जीवन में मेहनत और परिश्रम किया और एक छोटे से गरीब परिवार से ...

  4. Narendra Damodardas Modi Full Biography In Hindi

    Narendra Damodardas Modi Full Biography In Hindi | नरेंद्र मोदी | History | India Prime Minister About This Video:- Is video me bharat ke Pradhan mantri nare...

  5. india prime minister (Narendra Modi story) full biography in hindi

    Narendra Modi, the 14th and current Prime Minister of India, has a remarkable life story marked by humble beginnings, perseverance, and political success. Bo...

  6. नरेंद्र मोदी की जीवनी

    जन्म - नरेंद्र मोदी की जीवनी. Narendra Modi का जन्म 17 सितंबर 1950 बड़नगर जिला मेहसना गुजरात में हुआ।. उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।. उनके पिता का नाम ...

  7. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की कहानी

    Join us on a journey through the life of India's Prime Minister Narendra Modi. From his early days as a young boy in Gujarat to his rise to power as the lead...

  8. Narendra Modi biography in Hindi

    Narendra Modi biography in Hindi & all information education, career, book, movie, Award, नरेन्द्र मोदी की जीवनी

  9. Narendra Modi Biography in Hindi

    विवाद - (Narendra Modi Biography in Hindi) 27 फ़रवरी 2002 को गुजरात में स्थित गोधरा कांड मोदी के जीवन का सबसे बड़ा विवाद रहा जिसमें इनको एक लम्बे समय के बाद ...

  10. नरेन्द्र मोदी की जीवनी Narendra Modi Biography in Hindi

    Home » Biography » नरेन्द्र मोदी की जीवनी Narendra Modi Biography in Hindi Biography By बिजय कुमार January 25, 2022 January 3, 2023